Entertainment news

Cervical cancer से नहीं हुई Poonam Pandey की मौत! ये है खौफनाक वजह?

Image credits: instagram

पूनम पांडे की मौत पर यकीन करना मुश्किल

2 फरवरी, 2024 को पूनम पांडे की मौत ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है । उनकी डेथ पर कोई भी भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है।

Image credits: Social Media

पूनम पांडे की मौत की खबर को बताया फेक

पूनम पांडे का अब तक शव भी नहीं दिखाया गया है, इससे लोगों का शक गहरा गया है। नेटीजन्स इसे कैंसर के खिलाफ जागरुकता के लिए फैलाई गई फेक खबर बता रहे हैं।

Image credits: x twitter

पूनम पांडे की मौत को बताया जा रहा कैंसर जागरुकता का प्रमोशन

पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर से होना बताया गया है। वहीं 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे है। इससे लोगों ने इसे प्रोपेगेंडा न्यूज से जोड़ दिया है।

Image credits: Social Media

सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई पूनम पांडे की मौत

times now की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई है।

Image credits: Social Media

पूनम पांडे की मौत बनी मिस्ट्री

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पूनम पांडे की मौत की असली वजह वह नहीं है जो कही जा रही है। इसके पीछे सच्चाई कुछ और हो सकती है।

Image credits: x twitter

तो क्या ड्रग ओवरडोज़ से हुई पूनम पांडे की मौत

एक अंदरूनी सूत्र के मुताबिक, जिसने टाइम्स नाउ/ज़ूम को बताया कि पूनम की मौत की वजह किसी दवा के ओवरडोज़ की वजह से हुई है।

Image credits: instagram

पूनम को आखिर क्यों दिया गया ओव्हर डोज

हालांकि ये कौन सी दवाई थी। इसका क्या असर हुआ है। अभी तक इसे कंफर्म नहीं किया गया है।

Image credits: instagram