Entertainment news

क्या जिंदा हैं Poonam Pandey ? मौत पर क्यों किया जा रहा इतना शक

Image credits: Social Media

पूनम की मौत पर नहीं लोगों को भरोसा

2 जनवरी को पूनम पांडे की मौत के दावे की खबर ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। इस पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। 

Image credits: Social Media

तीन दिन पहले एकदम फिट एंड फाइन दिखी थी पूनम पांडे

पूनम पांडे की मौत का दावे की खबर मिस्ट्री बनी हुई है। लोगों को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि तीन दिन पहले फिट एंड फाइन दिखने वाली एक्ट्रेस अचानक कैंसर से कैसे मर सकती है।

Image credits: Social Media

आखिर कहा है पूनम पांडे का शव

पूनम पांडे की मौत कानपुर में होने की बात कही गई थी। मीडिया ने सभी कैंसर हॉस्पिटल और श्मशान घाट की खाक छान ली, लेकिन एक्ट्रेस की बॉडी के बारे में कोई इंफर्मेशन नहीं मिली है।

Image credits: Social Media

कैंसर डे से जोड़ा गया मौत की खबर का कनेक्शन

4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे है, ऐसे में इंटरनेट पर ये थ्योरी भी चल रही है कि कहीं ये कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए फेक खबर तो नहीं फैलाई गई है।

Image credits: instagram

मैनेजर का फोन नंबर निकला फेक

पूनम की मैनेजर जिन्होंने एक्ट्रेस की मौत की बात पब्लिश की थी, उनका मोबाइल नंबर फेक बताया गया है।

Image credits: instagram

कानपुर में मीडिया ने तलाशा चप्पा- चप्पा

पूनम पांडे की मौत के बाद उनका शव कानपुर में पैत़ृक निवास होने की बात कही गई है, लेकिन फिलहाल मीडिया ये घर नहीं तलाश पाई है।

Image credits: instagram

मेडीकल स्टेटमेंट नहीं हुआ जारी

पूनम पांडे की मौत को लेकर कोई मेडीकल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। फैमिली के किसी पर्सन ने खुलकर कोई बात नहीं की है।

Image credits: instagram

दोस्त ने कहा- उनकी मौत पर भरोसा करना मुश्किल है

पूनम पांडे के करीबी दोस्त नितिन मिरानी ( जैसा कि दैनिक भास्कर ने लिखा) के मुताबिक उन्होंने पूनम और उनकी फैमिली को कई बार फोन किया लेकिन कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया है। 

Image credits: X Twitter