2 जनवरी को पूनम पांडे की मौत के दावे की खबर ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। इस पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है।
पूनम पांडे की मौत का दावे की खबर मिस्ट्री बनी हुई है। लोगों को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि तीन दिन पहले फिट एंड फाइन दिखने वाली एक्ट्रेस अचानक कैंसर से कैसे मर सकती है।
पूनम पांडे की मौत कानपुर में होने की बात कही गई थी। मीडिया ने सभी कैंसर हॉस्पिटल और श्मशान घाट की खाक छान ली, लेकिन एक्ट्रेस की बॉडी के बारे में कोई इंफर्मेशन नहीं मिली है।
4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे है, ऐसे में इंटरनेट पर ये थ्योरी भी चल रही है कि कहीं ये कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए फेक खबर तो नहीं फैलाई गई है।
पूनम की मैनेजर जिन्होंने एक्ट्रेस की मौत की बात पब्लिश की थी, उनका मोबाइल नंबर फेक बताया गया है।
पूनम पांडे की मौत के बाद उनका शव कानपुर में पैत़ृक निवास होने की बात कही गई है, लेकिन फिलहाल मीडिया ये घर नहीं तलाश पाई है।
पूनम पांडे की मौत को लेकर कोई मेडीकल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। फैमिली के किसी पर्सन ने खुलकर कोई बात नहीं की है।
पूनम पांडे के करीबी दोस्त नितिन मिरानी ( जैसा कि दैनिक भास्कर ने लिखा) के मुताबिक उन्होंने पूनम और उनकी फैमिली को कई बार फोन किया लेकिन कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया है।