Hindi

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में परफॉर्म करेगी ये सिंगर? लेती है करोड़ों

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी 29 मई से 1 जून तक चलेगी। इटली में यह पार्टी शुरू होगी और फ़्रांस में इसका समापन किया जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी में इंटरनेशनल सिंगर

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी को लेकर ज्यादा अपडेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इंटरनेशनल सिंगर शकीला इस पार्टी में परफॉर्म करने वाली हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

...तो मेहमानों को अनंत अंबानी की पार्टी में सुनने को मिलेगा ओपेरा

अगर शकीरा के अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्म करने की बात सही है तो वहां मौजूद लोग ओपेरा परफॉर्मेंस को एन्जॉय करते नज़र आएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

प्राइवेट पार्टियों के लिए कितनी फीस लेती हैं शकीरा?

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो शकीरा प्राइवेट पार्टियों में परफॉर्म करने के लिए ₹10-15 CR चार्ज करती हैं। वे ही बता सकती हैं कि अंबानी की पार्टी के लिए उन्होंने कितनी फीस ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में जुटेंगे 300 VIP

रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए अंबानी ने करीब 300 VIP का न्यौता भेजा है, जिनमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और अलग-अलग फील्ड के देश-विदेश के सेलेब्स शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत-राधिका की शादी कब होगी?

अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी। इससे पहले मार्च में कपल की एक प्री-वेडिंग पार्टी हुई थी। जामनगर में हुई इस पार्टी में इंटरनेशनल स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था।

Image credits: Instagram

अनंत अंबानी से 5 माह बड़ी राधिका मर्चेंट, ये दो अंबानी भी पत्नी से छोटे

IPL ख़त्म, अब लो एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़, आ रहीं 7 नई फ़िल्में-वेब सीरीज

Abha Paul ने बढ़ाई Nautapa में गर्मी, बिकिनी में दिए किलर पोज

कौन है काव्या मारन, जिसकी टीम IPL 2024 में हारी, फिर भी हो रही तारीफ