Entertainment news

दुनिया की सबसे बड़ी डिजास्टर, 1100 CR डूबे, हीरोइन हुई अंडर ग्राउंड !

Image credits: social media

टॉप एक्टर भी नहीं बचा पाए मेगा बजट मूवी

जॉन कार्टर में टेलर किट्सच ने लीड रोल निभाया था। इसमें लिन कोलिन्स, सामंथा मॉर्टन, मार्क स्ट्रॉन्ग, सियारन हिंड्स,  विलेम डेफो ​​जैसे दिग्गज एक्टर शामिल थे ।

Image credits: social media

बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के बावजूद हुई फ्लॉप

जॉन कार्टर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ किया गया था । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 284 मिलियन डॉलर की कमाई की।

Image credits: social media

जॉन कार्टर का बॉक्स ऑफिस फेल्युअर

जॉन कार्टर फिल्म को 112 से 200 मिलियन ( 2012 विनिमय की मार्केट वेल्यू के मुताबिक 600-1100 करोड़ रुपये ) का नुकसान हुआ था ।

Image credits: social media

इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है जॉन कार्टर

जॉन कार्टर सिनेमा हिस्ट्री की सबसे बड़ी फेल्युअर में गिना जाता है । इससे पहले या इसके बाद किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।

Image credits: social media

स्टीडियो को उठाना पड़ भारी नुकसान

जॉन कार्टर फिल्म बनाने वाले स्टूडियो, वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियोज़ को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा, इसके प्रमुख रिच रॉस ने रिजाइन कर दिया था।

Image credits: social media

डायरेक्टर को भी लगा बड़ा झटका

जॉन कार्टर के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्ट एंड्रयू स्टैंटन भी फिल्मों से दूर चले गये। हालांकि काफी वक्त बाद उन्होंने एनीमेशन फिल्मों से वापसी की थी।

Image credits: social media

जॉन कार्टर के फ्लॉप का बड़ा असर लीड एक्ट्रेस लिन कोलिन्स पर पड़ा।

Image credits: social media

फिल्म मेकर ने लिन कोलिन्स को कुछ दिन मीडिया से दूर रहने को कहा था।

Image credits: social media

टेलर किट्सच को नहीं पड़ा कोई फर्क

जॉन कार्टर की रिलीज के बाद कई सालों तक लिन कोलिन्स को काम नहीं मिला था। हालांकि लीड एक्टर टेलर किट्सच को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा था।

Image credits: social media