Hindi

500 CR क्लब में पहुंचीं KALKI 2898 AD, लेकिन असली चुनौती ये 6 फ़िल्में

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 AD' ने कमाए 500 करोड़+

'कल्कि 2898 AD' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इंडियन फिल्मों के 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने 4 दिन में वर्ल्डवाइड 555 करोड़ रुपए रुपए कमा लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

500 करोड़ कमाने वाली 22वीं इंडियन फिल्म बनी 'Kalki 2898 AD'

'कल्कि 2898 AD' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 22वीं भारतीय फिल्म साबित हुई है। जानिए कौन-कौन सी फिल्म इस क्लब में शामिल है...

Image credits: Social Media
Hindi

500 करोड़ से 600 करोड़ के बीच कमाई वाली फ़िल्में

धूम 2 (545.7 करोड़ रुपए), पद्मावत (560.7 करोड़ रुपए), टाइगर जिंदा है (562.5 करोड़ रुपए), बाहुबली : द बिगिनिंग (572.1 करोड़ रुपए) और संजू (580.1 करोड़ रुपए )।

Image credits: Social Media
Hindi

601 करोड़ से 700 करोड़ के बीच कमाई वाली फ़िल्में

जेलर (607.3 करोड़ रुपए), सलार पार्ट 1 : सीजफायर (608.3 करोड़ रुपए), सुल्तान (614.9 करोड़ रुपए), Leo (615 करोड़ रुपए), 2.0 (660.3 करोड़ रुपए), ग़दर 2 (689.2 करोड़ रुपए)।

Image credits: Social Media
Hindi

701 करोड़ से 1000 करोड़ के बीच कमाई वाली फ़िल्में

PK (742.3 करोड़ रुपए), सीक्रेट सुपरस्टार (830.8 करोड़ रुपए), बजरंगी भाईजान (858.8 करोड़ रुपए) और एनिमल (908.6 करोड़ रुपए)।

Image credits: Social Media
Hindi

1001 करोड़ से 1200 करोड़ के बीच कमाई वाली फ़िल्में

पठान (1042.2 करोड़ रुपए), जवान (1167 करोड़ रुपए) और KGF Chapter 2 (1175.4 करोड़ रुपए)।

Image credits: Social Media
Hindi

1201 करोड़ से 2000 करोड़ के बीच कमाई वाली फ़िल्मे

RRR (1250.9 करोड़ रुपए), बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (1742.3 करोड़ रुपए) और दंगल (1924.7 करोड़ रुपए)

नोट : सभी आंकड़े IMDB की रिपोर्ट के आधार पर लिए गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Kalki 2898 AD के लिए असली चुनौती हैं ये 6 फ़िल्में

Kalki 2898 AD 1000 करोड़ क्लब में आसानी से शामिल हो सकती है। लेकिन इसके लिए पठान, जवान, KGF 2, RRR, बाहुबली 2 और दंगल के कलेक्शन को पछाड़ना असली चुनौती है।

Image credits: instagram

SSR मामले में सस्पेक्टेड, ड्रग्स कनेक्शन, कानून के शिकंजे में एक्ट्रेस

कत्ल में फंसे दर्शन को इस तरह कैश करना चाहते हैं मेकर्स, पर फंसा पेंच

Monsoon में Monalisa, Besties के साथ दिए किलर पोज,अब सावन के लिए तैयार

Kalki 2898 AD ने पकड़ी बुलेट रफ्तार, 4 दिन में 500 CR पार,