'कल्कि 2898 AD' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इंडियन फिल्मों के 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने 4 दिन में वर्ल्डवाइड 555 करोड़ रुपए रुपए कमा लिए हैं।
'कल्कि 2898 AD' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 22वीं भारतीय फिल्म साबित हुई है। जानिए कौन-कौन सी फिल्म इस क्लब में शामिल है...
धूम 2 (545.7 करोड़ रुपए), पद्मावत (560.7 करोड़ रुपए), टाइगर जिंदा है (562.5 करोड़ रुपए), बाहुबली : द बिगिनिंग (572.1 करोड़ रुपए) और संजू (580.1 करोड़ रुपए )।
जेलर (607.3 करोड़ रुपए), सलार पार्ट 1 : सीजफायर (608.3 करोड़ रुपए), सुल्तान (614.9 करोड़ रुपए), Leo (615 करोड़ रुपए), 2.0 (660.3 करोड़ रुपए), ग़दर 2 (689.2 करोड़ रुपए)।
PK (742.3 करोड़ रुपए), सीक्रेट सुपरस्टार (830.8 करोड़ रुपए), बजरंगी भाईजान (858.8 करोड़ रुपए) और एनिमल (908.6 करोड़ रुपए)।
पठान (1042.2 करोड़ रुपए), जवान (1167 करोड़ रुपए) और KGF Chapter 2 (1175.4 करोड़ रुपए)।
RRR (1250.9 करोड़ रुपए), बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (1742.3 करोड़ रुपए) और दंगल (1924.7 करोड़ रुपए)
नोट : सभी आंकड़े IMDB की रिपोर्ट के आधार पर लिए गए हैं।
Kalki 2898 AD 1000 करोड़ क्लब में आसानी से शामिल हो सकती है। लेकिन इसके लिए पठान, जवान, KGF 2, RRR, बाहुबली 2 और दंगल के कलेक्शन को पछाड़ना असली चुनौती है।