रेणुका स्वामी मर्डर केस में फंसे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा जेल में बंद हैं। केस से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही है। अब इसी केस से जुड़ी कुछ हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी मर्डर के में फंसे एक्टर दर्शन थुगुदीपा मामले को कन्नड़ फिल्ममेकर्स कैश कराना की होड़ में है।
खबरों की मानें तो कन्नड़ फिल्ममेकर्स दर्शन थुगुदीपा केस पर फिल्म बनाना चाहते हैं और इसके लिए कई निर्माताओं ने टाइटल भी सोच लिया है और इसका रजिस्ट्रेशन कराने फिल्म चैंबर भी पहुंचे।
दर्शन थुगुदीपा केस पर फिल्म बनाने का मामला फिल्म चैंबर तक जाकर फंस गया है। दरअसल, मामला अभी अदालत में चल रहा है और इसलिए सभी मेकर्स की रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया गया है।
दर्शन थुगुदीपा केस में फिल्म निर्माताओं जिन टाइटल पर मूवीज बनाना चाहते हैं वो हैं डी-गैंग, पट्टनगेरे शेड और कैदी नंबर 6106। डी-गैंग दर्शन के निकनेम डी-बॉस से आया है।
डी-गैंग नाम से फिल्म बनाने वाले रॉकी सोमली ने टीओआई को बताया कि उन्होंने 2 साल पहले इस टाइटल पर विचार किया था। दर्शन मामले से कोई लेना-देना नहीं है फिर भी चैंबर ने मना कर दिया।
फिल्म मेकर रॉकी सोमली ने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म का टाइटल रजिस्टर हो जाएगा, क्योंकि इसकी प्लानिंग 2 साल पहले बनाई गई थी और उनके पास सारे सबूत हैं।
रेणुका स्वामी मर्डर केस में फंसे दर्शन थुगुदीपा फिलहाल 4 जुलाई तक जेल में रहेंगे। उनके साथ उनकी करीबी पवित्रा गौड़ा और अन्य 15 साथी भी जेल में बंद हैं।