Hindi

कत्ल में फंसे दर्शन को इस तरह कैश करना चाहते हैं मेकर्स, पर फंसा पेंच

Hindi

रेणुका स्वामी मर्डर केस

रेणुका स्वामी मर्डर केस में फंसे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा जेल में बंद हैं। केस से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही है। अब इसी केस से जुड़ी कुछ हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दर्शन थुगुदीपा केस को भुनाना चाहते है मेकर्स

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी मर्डर के में फंसे एक्टर दर्शन थुगुदीपा मामले को कन्नड़ फिल्ममेकर्स कैश कराना की होड़ में है। 

Image credits: instagram
Hindi

क्या चाहते हैं कन्नड़ फिल्ममेकर्स

खबरों की मानें तो कन्नड़ फिल्ममेकर्स दर्शन थुगुदीपा केस पर फिल्म बनाना चाहते हैं और इसके लिए कई निर्माताओं ने टाइटल भी सोच लिया है और इसका रजिस्ट्रेशन कराने फिल्म चैंबर भी पहुंचे।

Image credits: instagram
Hindi

दर्शन थुगुदीपा मामले में फिल्म्स बनाने फंसा पेंच

दर्शन थुगुदीपा केस पर फिल्म बनाने का मामला फिल्म चैंबर तक जाकर फंस गया है। दरअसल, मामला अभी अदालत में चल रहा है और इसलिए सभी मेकर्स की रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

दर्शन थुगुदीपा केस पर सामने आए फिल्म टाइटल

दर्शन थुगुदीपा केस में फिल्म निर्माताओं जिन टाइटल पर मूवीज बनाना चाहते हैं वो हैं डी-गैंग, पट्टनगेरे शेड और कैदी नंबर 6106। डी-गैंग दर्शन के निकनेम डी-बॉस से आया है।

Image credits: instagram
Hindi

दर्शन मामले से कोई लेना-देना नहीं

डी-गैंग नाम से फिल्म बनाने वाले रॉकी सोमली ने टीओआई को बताया कि उन्होंने 2 साल पहले इस टाइटल पर विचार किया था। दर्शन मामले से कोई लेना-देना नहीं है फिर भी चैंबर ने मना कर दिया।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म निर्माता रॉकी सोमली को है उम्मीद

फिल्म मेकर रॉकी सोमली ने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म का टाइटल रजिस्टर हो जाएगा, क्योंकि इसकी प्लानिंग 2 साल पहले बनाई गई थी और उनके पास सारे सबूत हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4 जुलाई तक जेल में दर्शन थुगुदीपा

रेणुका स्वामी मर्डर केस में फंसे दर्शन थुगुदीपा फिलहाल 4 जुलाई तक जेल में रहेंगे। उनके साथ उनकी करीबी पवित्रा गौड़ा और अन्य 15 साथी भी जेल में बंद हैं।

Image credits: instagram

Monsoon में Monalisa, Besties के साथ दिए किलर पोज,अब सावन के लिए तैयार

Kalki 2898 AD ने पकड़ी बुलेट रफ्तार, 4 दिन में 500 CR पार,

साल की 6 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 3 दिन में ही No. 1 बनी KALKI 2898 AD

3 दिन में साल की सबसे कमाऊ मूवी बनी Kalki 2898 AD, पछाड़ डाला फाइटर को