कल्कि 2898 एडी की रिलीज में अभी भी दो महीने बाकी हैं, नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनने वाली इस मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।
साइंस फिक्शन फिल्म, कल्कि 2898 एडी भारत की सबसे बड़ी फिल्म है, जो 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है।
फिल्म के पिक्चराइजेशन के अलावा सबसे ज्यादा रकम स्टार कास्ट के लिए दी गई है। एक छोटे से कैमियो के लिए साउथ सुपरस्टार को 20 करोड़ की फीस दी गई है।
कल्कि 2898 AD में प्रभास लीड रोल में हैं, जिन्होंने हिंदू पौराणिक कथाओं के कल्कि अवतार से इंस्पायर एक मैसेंजर भैरव की भूमिका निभाई है।
कल्कि 2898 एडी फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी लीड किरदार निभा रहे हैं।
कमल हासन ने कल्कि में कैमियो किया है। कुछ मिनट के इस किरदार के लिए उन्हें 20 करोड़ की फीस दी गई है।
कमल हासन कल्कि के लिए गिनती के दिनों की शूटिंग की है। इंफर्मेशन के मुताबिक फिल्म में कमल हासन की स्क्रीन टाइमिंग 15 मिनट से कम है।
कमला हासन की 20 करोड़ की फीस, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन को दी जाने वाली फीस ( 18 करोड़) से ज्यादा है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रभास को कल्कि 2898 एडी के लिए 150 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है। जो उनकी अब तक की सबसे ज्यादा फीस है।