Hindi

नीता अंबानी का हाथ थाम इठलाई किम कर्दाशियन, लाल साड़ी में ढाई क़यामत!

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं किम कर्दाशियन

अमेरिकी बिजनेसवुमन और सोशलाइट किम कर्दाशियन हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने भारत आई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

भारत में पूरे तीन दिन रुकीं किम कर्दाशियन

किम कर्दाशियन अपनी बहन ख्लो कर्दाशियन के साथ भारत आई थीं और यहां उन्होंने पूरे तीन दिन बिताए। वे 11 जुलाई की रात मुंबई पहुंची थीं और 14 जुलाई को वे वापस लौट गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

किम कर्दाशियनं ने अटेंड की अनंत-राधिका की शादी और आशीर्वाद

किम कर्दाशियन और ख्लो कर्दाशियन ने 12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी और फिर 13 जुलाई को उनका शुभ आशीर्वाद समारोह अटेंड किया।

Image credits: Instagram
Hindi

लौटने से पहले किम कर्दाशियन ने शेयर की भारत यात्रा की तस्वीरें

किम कर्दाशियन ने अमेरिका लौटने से पहले भारत यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वे अपनी बहन ख्लो के साथ दिखाई दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल साड़ी में किम कर्दाशियन ने ढाई कयामत

तस्वीरों में किम कर्दाशियन ने लाल साड़ी और ब्लाउज पहना हुआ है और इस भारतीय अटायर में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

किम की बहन ख्लो का भी दिखा स्टनिंग अवतार

तस्वीरों में किम कर्दाशियन की बहन ख्लो कर्दाशियन भी एकदम स्टनिंग लग रही है। वे इन तस्वीरों में गोल्ड एम्ब्रायडरी वाली सिल्वर साड़ी में नज़र आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी का हाथ थामे नज़र आईं किम कर्दाशियन

एक तस्वीर में किम कर्दाशियन अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी का हाथ थामे नज़र आ रही हैं। दोनों ब्यूटीफुल लेडीज का अंदाज़ बस देखते ही बन रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

किम कर्दाशियन के लिए क्रेजी हुए फैन्स

किम कर्दाशियन की तस्वीरें देख उनके फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। यही वजह है कि महज 6 घंटों के अंदर उनकी तस्वीरों को 16.81 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

Image credits: Instagram

Kim Kardashian भी हैं इन बॉलीवुड स्टार की फैन, शेयर की सेल्फी

Anant-Radhika के आशीर्वाद में किम कर्दाशियन, अंदाज़ ऐसा कि दिल लूट ले!

सूरारई पोटरू vs सरफिरा: वो 4 एक्टर, जो ओरिजिनल और रीमेक दोनों में हैं

क्या प्रेगनेंट हैं Katrina Kaif, Ambani wedding में दिखा बेबी बंप ?