Hindi

टॉप सिंगर ने की Suicide की कोशिश ! गंगा में लगाई छलांग, बदली लाइफ

Hindi

कैलाश खेर ने झेला लंबा स्ट्रगल

सूफी सिंगर कैलाश खेर को अपनी सिंगिंग जर्नी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कैलाश खेर को हर जगह मिली विफलता

हालिया इंटरव्यू में कैलाश खेर ने बताया था कि उन्होंने अपने करियर से निराश होकर खुदकुशी का फैसला कर लिया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कैलाश ने 21 की उम्र में दिल्ली में एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरु किया था।

कैलाश खेर जर्मनी मे एक कंपनी को हैंड मेड प्रोडक्ट सप्लाई करते थे। हालांकि कुछ समय बाद उनका ये बिजनेस खत्म होने की कगार पर आ गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कैलाश खेर ने संन्यास के लिए छोड़ा घर !

कारोबार में घाटा लगने के बाद वे ऋषिकेश चले गए थे । हालांकि, कुछ संतों ने उन्हें समझाया कि  संन्यास  के लिए उनकी उम्र बहुत कम है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कैलाश खेर ने की सुसाइड की कोशिश

कैलाश खेर ने बताया कि लाइफ के बढ़ते स्ट्रगल की वजह से एक दिन उन्होंने सुसाइड के इरादे से गंगा नदी में झलांग लगा दी थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कैलाश खेर की ऐसे बची जान

गंगा में छलांग लगाने के बाद घाट पर मौजूद एक शख्स ने उन्हें डूबने से बचा लिया। इसके बाद उसने कैलाश खेर के सिर पर टपली मारी थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कैलाश खेर को मिला सही लेसन

इस शख्स के द्वारा मारी गई टपली ने लाइफ का सबसे अहम लेसन दिया था। इसके बाद उन्होंने चीजों को गंभीरता से लेना शुरु किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सूफी गानों ने बनाया स्टार

कैलाश खेर को सूफी गानों से पहचान मिली, उनका सबसे पॉप्युलर गाना तेरी दीवानी था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कैलाश खेर के सुपरहिट सॉन्ग

कैलाश खेर ने अपने करियर में "चांद सिफ़ारिश", "यूहीं चला चल राही", "या रब्बा" और "अर्ज़ियां" जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

कौन है यह एक्ट्रेस, जो शैतान में अजय देवगन की बेटी बन सब पर भारी पड़ी?

Women's Day 2024: बॉलीवुड की 4 महिलाएं, जिन्होंने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड

Viral Pics : इतनी खूबसूरत है Rakhi Sawant के एक्स हसबैंड की दुल्हन

खूबसूरती में मां Aishwarya को टक्कर देती Aaradhya,ऐसे बदलता गया लुक