Hindi

इतना आलीशान है महेश बाबू का बंगला, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, PHOTOS

Hindi

महेश बाबू 49 साल के हो गए हैं। देखें उनके शानदार बंगले की फोटोज।

Image credits: instagram
Hindi

महेशा बाबू का ये आलीशान बंगला हैदराबाद के जुबली हिल्स पर है।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू के इस लग्जीरियस बगंले की कीमत 30 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू के इस आलीशान बंगले का इंटीरियर बेहद क्लासी और खूबसूरत है।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू के बंगले की दीवारों पर खूबसूरत पेटिंग्स देखने को मिलती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू के बंगले में बड़े सोफे लगे हैं। यहां पर शानदार गार्डन भी है।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू ने वर्कआउट करने अपने बंगले में जिम भी बना रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू के बंगले के बाहर बेहतरीन गार्डन है। इसे भी सजाकर रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

बता दें कि महेश बाबू की अपकमिंग अनटाइटल फिल्म का बजट 1000 करोड़ है।

Image credits: instagram

अजय देवगन की वो 6 फ़िल्में, जिन्हें साउथ ने किया कॉपी

Divya Seth Shah की बेटी ही नहीं कम उम्र में इन सेलेब्स ने भी गंवाई जान

सास-बहू सीरियलों से हो गए बोर तो अगस्त में OTT पर देखें 6 धांसू मूवीज

हार्दिक पांड्या संग रहते हुए भी Ex-BF से मिलती थीं नताशा स्टेनकोविक?