पाकिस्तान की 9 सबसे महंगी एक्ट्रेस, नं. 1 पर माहिरा खान नहीं
Hindi

पाकिस्तान की 9 सबसे महंगी एक्ट्रेस, नं. 1 पर माहिरा खान नहीं

सजल अली
Hindi

सजल अली

'गुल-ए-राणा', 'यकीन का सफ़र' और 'आंगन' जैसे सीरियल्स में नजर आईं सजल अली कीई फीस 40-60 हजार रुपए प्रति एपिसोड होती है। उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'मॉम' में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
युमना जैदी
Hindi

युमना जैदी

'थकान' जैसे ड्रामा में दिखीं युमना जैदी पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वे हर एपिसोड के लिए करीब 2 लाख रुपए का मेहनताना लेती हैं।

Image credits: Instagram
सनम सईद
Hindi

सनम सईद

सनम सईद को 'जिंदगी गुलज़ार है' जैसे पॉपुलर पाकिस्तानी सीरियल्स के लिए जाना जाता है। वे हर एपिसोड के लिए करीब 2.45 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इकरा अजीज

इकरा अजीज की प्रति एपिसोड फीस करीब 1-50 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक होती है। उन्हें 'किसे अपना कहें' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

हानिया अमीर

प्रति एपिसोड 3-4 लाख रुपए चार्ज करने वाली हानिया अमीर ने 'मुझे प्यार हुआ था' जैसे सीरियल्स में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सबा कमर

इरफ़ान खान के साथ बॉलीवुड फिल्म 'हिंदी मीडियम' में नजर आईं सबा कमर 3-4 लाख रुपए चार्ज करती हैं। उन्होंने 'जिन्ना के नाम' जैसे सीरियल्स में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

माहिरा खान

माहिरा खान की फीस 3 से 5 लाख रुपए प्रति एपिसोड होती है। उन्हें 'हमसफ़र' जैसे टीवी सीरियल्स के लिए जाना जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहविश हयात

'पंजाब नहीं जाउंगी', 'दिल्लगी' और 'मिस मार्वल' जैसे शोज में नजर आईं मेहविश हयात हर एपिसोड के लगभग 8 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुबरा खान

'ना मालूम अफराद' जैसी फिल्मों और 'संग-ए- मर-मर' जैसे सीरियल्स में नजर आईं कुबरा खान सबसे महंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। उनकी फीस लगभग 35 लाख रुपए होती है।

Image credits: Instagram

मिलिए माहिरा खान के दूसरे पति से, इस चीज का है करोड़ों का बिजनेस

कौन है SRK की ये एक्ट्रेस, जिसने 38 की उम्र में रचाई दूसरी शादी

शाहरुख खान की पाकिस्तानी हीरोइन ने की दूसरी शादी, जानें कौन है दूल्हा

'चोपड़ा बनाम चड्ढा' में हुई थी टफ फाइट ! परिणीति ने झोंकी पूरी ताकत