Hindi

8 सुपरस्टार, तगड़ा बजट, फिर भी 1.5 करोड़ तक नहीं कमा सकी यह फिल्म

Hindi

देश की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म

अगर देश की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों की लिस्ट देखें तो कई इसमें नज़र आएंगी और ऐसी ही एक फिल्म 2013 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौनसी फिल्म थी वह, जो महाडिजास्टर रही

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'महाभारत'। यह एनिमेटेड फिल्म थी, जिसका लेखन-निर्देशन अमान खान ने किया था। इसके प्रोड्यूसर कौशल कांतिलाल गढ़ा और धवन जयंतीलाल गढ़ा थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'महाभारत' पर पानी की तरह बहाया गया पैसा

एनिमेटेड फिल्म 'महाभारत' पर पानी पैसे की तरह बहाया गया था। बताया जाता है कि इस फिल्म का कुल बजट लगभग 50 करोड़ रुपए था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बेहद बुरा हाल हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

बजट की तीन फीसदी रकम भी नहीं कर पाई थी रिकवर

रिपोर्ट्स की मानें तो 'महाभारत' का लाइफटाइम कलेक्शन 1.36 करोड़ रुपए हुआ था, जो इसके बजट के मुकाबले 3 फीसदी भी नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म में बॉलीवुड के धुरंधरों ने दी थी आवाज़

'महाभारत' के एनिमेटेड कैरेक्टर्स को बॉलीवुड के धुरंधरों ने आवाज़ दी थी। भीष्म पितामह की आवाज़ अमिताभ बच्चन, श्रीकृष्ण की आवाज़ शत्रुघ्न सिन्हा और अर्जुन की आवाज़ अजय देवगन ने दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

इन सुपरस्टार्स ने भी 'महाभारत' में आवाज़ दी थी

सनी देओल (भीम), विद्या बालन (द्रौपदी), अनिल कपूर (कर्ण), जैकी श्रॉफ (दुर्योधन), अनुपम खेर (शकुनी), मनोज बाजपेयी (युधिष्ठिर), दीप्ति नवल (कुंती), वृजेश हीरजी (दुशासन) की आवाज़ भी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ज्यादातर कलाकारों के एनिमेटेड चेहरे लिए गए थे

महाभारत में सिर्फ आवाज़ ही नहीं, ज्यादातर कलाकारों के एनिमेटेड चेहरे भी लिए गए थे। यानी अमिताभ बच्चन भीष्म, अजय देवगन अर्जुन तो सनी देओल जैसे कलाकार भीम के एनिमेटेड लुक में दिखे थे।

Image Credits: Social Media