Hindi

खौफ का बवंडर लेकर आ रहीं ये 9 हॉरर फ़िल्में, देखकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

Hindi

1. Aranmanai 4

यह तमिल फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज हो रही है। फिल्म में सुंदर सी. राशि खन्ना और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार नज़र आएंग। दर्शक यह फिल्म हिंदी में भी देख सकेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

2. Jhamkudi

यह गुजराती फिल्म है, जिसमें मानसी पारेख, विराज घेलानी और संजय गोराडिया की अहम् भूमिका है। यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

3. मुन्ज्या (Munjya)

आदित्य सरपोतदार निर्देशित यह फिल्म 7 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्यराज जैसे कलाकार नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

4. Alyad Palyad

यह मराठी फिल्म है, जो 14 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में मकरंद देशपांडे, गौरव मोरे और माधुरी पवार जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. स्त्री 2 (Stree 2)

यह 2018 में आई ब्लॉकबस्टर 'स्त्री' की सीक्वल है, जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार दिखेंगे। फिल्म इसी साल 30 अगस्त को रिलीज हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

6. Karkhanu

यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे गुजराती भाषा में बनाया गया है। फिल्म 13 सितम्बर को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

7. भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)

कार्तिक आर्यन-विद्या बालन स्टारर यह फिल्म इसी साल दिवाली पर मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म 2007 में आई सुपरहिट 'भूल भुलैया' और 2022 में आई ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' की सीक्वल है।

Image credits: Social Media
Hindi

8. भेड़िया 2 (Bhediya 2)

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर हिट फिल्म 'भेड़िया' का दूसरा पार्ट यानी 'भेड़िया 2' भी आ आ रहा है। यह मेडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म होगी और 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

9. द वर्जिन ट्री (The Vergin Tree)

इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकन यह हॉरर फिल्म है, जिसमें मौनी रॉय, संजय दत्त और सनी सिंह जैसे कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Image credits: Social Media

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में परफॉर्म करेगी ये सिंगर? लेती है करोड़ों

अनंत अंबानी से 5 माह बड़ी राधिका मर्चेंट, ये दो अंबानी भी पत्नी से छोटे

IPL ख़त्म, अब लो एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़, आ रहीं 7 नई फ़िल्में-वेब सीरीज

Abha Paul ने बढ़ाई Nautapa में गर्मी, बिकिनी में दिए किलर पोज