Hindi

हॉलीवुड की ये 7 कॉमेडी थ्रिलर नहीं देखी तो क्या देखा...

कॉमेडी थ्रिलर के शौकीनों को हॉलीवुड की ये 7 मूवीज जरूर पसंद आएंगी। 

Hindi

जरूर देखें 'अमेरिकन साइको'

यह फिल्म एक इन्वेस्टमेंट बैंकर पर आधारित है जो एक साइको किलर भी है। एक साइकोलॉजिकली डिस्टर्ब व्यक्ति की की डरावनी खोज के साथ डार्क कॉमेडी का मिक्सचर है। 

Image credits: social media
Hindi

'डॉ. स्ट्रैंजलव' में है बेहतरीन कॉमिक सीक्वेंस

अमेरिकी वायु सेना के जनरल जैक रिपर फिल्म में पागल हो जाते हैं, और यूएसएसआर को नष्ट करने के लिए बम क्वायड भेजते हैं। इसके बाद बनने वाले कॉमेडी सीक्वेंस आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।

Image credits: social media
Hindi

'द लॉब्सटर' हे बेहतरीन कॉमेडी मूवी

फिल्म में पत्नी के छोड़कर जाने के बाद अभिनेता को एक होटल ले जाया जाता है, जहां  45 दिनों में उसे नया साथी ढूंढना होता है, नहीं तो उसे एक जानवर बना दिया जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

'इन ब्रुग्स' का कॉमिक सीक्वेंस है बेहतरीन

इन ब्रुग्स में फिल्म के दो किरदार एका स्पेशल काम निपटाने के बाद बेल्जियम शहर छिपने के लिए भाग जाते हैं। उन्हें यह शहर पसंद नहीं था। यहीं से फिल्म में कॉमिक सीक्वेंस शुरू होते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

'हीथर्स' यूथ को काफी पसंद आएगी

फिल्म हीथर में वेरोनिका हाईस्कलू में सबसे पॉपुलर ग्रुप का हिस्सा है लेकिन वह अन्य लड़कियों के अड़ियल रवैये को एक्सेप्ट नहीं करती है। फिल्म इसी पर बेस है।

Image credits: social media
Hindi

'डेथ ऑफ ए फ्यूनरल' शानदार कॉमेडी मूवी

'डेथ ऑफ ए फ्यूनरल' कहानी है एक ऐसे परिवार के सदस्यों की जो अपने प्रियजन को दफनाने जाते हैं लेकिन वहां अफरातफरी फैल जाती है।

Image credits: social media
Hindi

'फारगो' बेहतरीन कॉमिक एंड क्राइम ड्रामा

'फारगो' मूवी बेहतरीन कॉमिक और क्राइम ड्रामा है। फिल्म का हीरो कर्ज में डूबा है। उसने दो ठगों को अपनी ही बीवी को किडनैप करने के लिए हायर किया। यहीं से शुरू होता है कॉमिक सीक्वेंस।

Image credits: social media

मोनालिसा ने ब्लैक साड़ी और रिवीलिंग ब्लाउज में दिखाया बोल्ड लुक

बंगाली एक्ट्रेस मधुमिता सरकार का बोल्ड और हॉट लुक हुआ वायरल

क्यों 400 Cr का घाटा करने के बाद भी इस एक्टर को मिली सबसे महंगी मूवीज

कौन है 32 साल का यह एक्टर, जिसने अपनी मां की दूसरी शादी करा दी?