Hindi

सुपरस्टार सिंगर, बॉलीवुड ने किया बैन, अब 200 CR का मालिक है ये सिंगर !

Hindi

बॉलीवुड के बने टॉप सिंगर

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज़ दी है।

Image credits: social media
Hindi

भट्ट कैंप ने दिया मौका

आतिफ असलम को बॉलीवुड में पहला ब्रेक 2005 में मिला था । उन्होंने ज़हर फिल्म के वो लम्हे गाना गाया था । ये उस साल के चार्टबस्टर में टॉप पर था।

Image credits: social media
Hindi

आदत गाने को किया रिक्रिएट

आतिफ असलम ने कलयुग फिल्म के सॉन्ग आदत में अपनी आवाज़ दी थी । इसके बाद तो उनके कई गाने सुपरहिट हुए।

Image credits: social media
Hindi

आतिफ असलम ने एक्टिंग में किया डेब्यू

आतिफ असलम ने  साल 2011 में, उन्होंने माहिरा खान के साथ फिल्म बोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।  ने साल 2022 में पाकिस्तानी टीवी में भी डेब्यू किया था ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आतिफ असलम का एजुकेशन

आतिफ असलम का जन्म पाकिस्तान के वजीराबाद में हुआ था, इसके बाद उनका एजुकेशन लाहौर और रावलपिंडी में हुआ।

Image credits: social media
Hindi

रेस्टारेंट में सिंगिंग से शुरु किया करियर

आतिफ असलम को सिंगिंग का शौक था। खुदा ने सुरीला गला दिया था, इसके बाद उन्होंने रेस्टारेंट में अपना टेलेंट दिखाना शुरु किया था।

Image credits: social media
Hindi

प्रायवेट एल्बम से बने स्टार

आतिफ असलम और गोहर मुमताज के जल बैंड का रिलीज़ गाना ( 2003) आदत ने उन्हें लोगों के बीच पहचान दिलाई, इसके बाद रिलीज जलपरी एल्बम ( 2004) ने उन्हें स्टार बना दिया था।

Image credits: social media
Hindi

गाने में सुरों को दुरुस्त करने लेते हैं टेक्नालॉजी की मदद

आतिफ असलम ने म्यूजिक की तालीम नहीं ली है। उनपर आरोप लगते रहे कि वे टेक्नालॉजी की मदद अपने सुरों को दुरुस्त करते हैं । 

Image credits: social media
Hindi

200 करोड़ के मालिक हैं आतिफ असलम !

आतिफ असलम की गिनती पाकिस्तान की सबसे रईस सिंगर में होती है । रिपोर्ट के मुताबिक आतिफ असलम 180 से 200 करोड़ के मालिक हैं।

Image credits: social media

LFW2024 : लक्मे फैशन वीक में 10 सबसे अजीबोगरीब आउटफिट में दिखे मॉडल

मुश्किल में घिरी 600 CR में बन रही रामायण, इस खास शख्स ने छोड़ी फिल्म!

वह एक गलत फैसला और बर्बाद हो गया अनुराधा पौडवाल का अच्छा-खासा करियर

LWF में Shruti Haasan ने उड़ाया गर्दा, नेचुरल थीम पर दिए स्टाइलिश पोज