Hindi

मुश्किल में घिरी 600 CR में बन रही रामायण, इस खास शख्स ने छोड़ी फिल्म!

Hindi

मुश्किल में घिरी रणबीर कपूर की 'रामायण'

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' फ्लोर पर आने से पहले ही मुश्किल में घिर गई है। खबर आ रही है कि प्रोड्यूसर मधु मंतेना ने इस फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्यों फिल्म से अलग हुए मधु मंतेना

'रामायण' से मधु मंतेना के अलग होने के पीछे की असली वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। ना ही खुद मधु मंतेना या फिल्म की टीम ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने बजट में हो रहा 'रामायण' का निर्माण

ख़बरों की मानें तो 'रामायण' का निर्माण तकरीबन 500-600 करोड़ रुपए के बजट में हो रहा है। फिल्म को तेलुगु फिल्म के दिग्गज प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं 'रामायण' के डायरेक्टर

'रामायण' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी नितेश तिवारी के हाथ में हैं, जो इससे पहले आमिर खान स्टारर 'दंगल' और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'छिछोरे' डायरेक्ट कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'रामायण' में किसका महत्वपूर्ण किरदार

'रामायण' में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान, नवीन पॉलिशेट्टी लक्ष्मण, बॉबी देओल कुंभकर्ण और विजय सेतुपति विभीषण का रोल निभा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'रामायण' में इन स्टार्स की भी अहम् भूमिका

दावा किया जा रहा है कि 'रामायण' में अमिताभ बच्चन दशरथ और लारा दत्ता कैकेयी का रोल निभा रही हैं। सूर्पनखा के रोल के लिए रकुल प्रीत सिंह को अप्रोच किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज होगी 'रामायण'

रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायण' की शूटिंग इसी साल गर्मियों में शुरू हो जाएगी। जबकि मेकर्स इसे 2025 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

वह एक गलत फैसला और बर्बाद हो गया अनुराधा पौडवाल का अच्छा-खासा करियर

LWF में Shruti Haasan ने उड़ाया गर्दा, नेचुरल थीम पर दिए स्टाइलिश पोज

Ambani पार्टी की शान है ये सेलेब्रिटी, शामिल होने वसूलता है इतनी रकम

Ambani की पार्टी में PC का जलवा, इन बॉलीवुड डीवा ने दिखाया किलर लुक