रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' फ्लोर पर आने से पहले ही मुश्किल में घिर गई है। खबर आ रही है कि प्रोड्यूसर मधु मंतेना ने इस फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं।
'रामायण' से मधु मंतेना के अलग होने के पीछे की असली वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। ना ही खुद मधु मंतेना या फिल्म की टीम ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।
ख़बरों की मानें तो 'रामायण' का निर्माण तकरीबन 500-600 करोड़ रुपए के बजट में हो रहा है। फिल्म को तेलुगु फिल्म के दिग्गज प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'रामायण' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी नितेश तिवारी के हाथ में हैं, जो इससे पहले आमिर खान स्टारर 'दंगल' और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'छिछोरे' डायरेक्ट कर चुके हैं।
'रामायण' में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान, नवीन पॉलिशेट्टी लक्ष्मण, बॉबी देओल कुंभकर्ण और विजय सेतुपति विभीषण का रोल निभा रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि 'रामायण' में अमिताभ बच्चन दशरथ और लारा दत्ता कैकेयी का रोल निभा रही हैं। सूर्पनखा के रोल के लिए रकुल प्रीत सिंह को अप्रोच किया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायण' की शूटिंग इसी साल गर्मियों में शुरू हो जाएगी। जबकि मेकर्स इसे 2025 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।