Entertainment news

27 साल से लापता यह बॉलीवुड स्टार, कोई नहीं जानता कहां-किस हाल में है?

Image credits: Social Media

6 दिन से लापता 'TMKOC' फेम गुरुचरण सिंह

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी भाई गुरुचरण सिंह 6 दिन से लापता हैं। लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसा भी स्टार हुआ है, जो बीते 27 साल से लापता है। कोई नहीं जानता, वह किस हाल में है।

Image credits: Social Media

आखिर कौन है बॉलीवुड का लापता स्टार?

हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं, उनका नाम है राज किरण। 80 के दशक में उन्होंने ‘क़र्ज़’ और ‘तेरी मेहरबानियां’ जैसी तकरीबन 100 फिल्मों में काम किया था। 

Image credits: Social Media

विवादित फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' में किया काम

राज किरण ने 1977 की विवादित फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' की। इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी ने इस फिल्म के प्रिंट चोरी करवाकर गुड़गांव स्थित मारुति की फैक्ट्री में जला दिए गए थे।

Image credits: Social Media

संजय गांधी को जेल भी हुई थी

'किस्सा कुर्सी का' के प्रिंट जलवाने के आरोप में संजय गांधी और तब के सूचना एवं प्रसारण मंत्री वी. सी. शुक्ला को 2 साल 1 महीने की जेल हुई। हालांकि, बाद में फैसला पलट दिया गया था।

Image credits: Social Media

एक ही साल में राज किरण की 8 फ़िल्में आईं

1980 में राज किरण की 8 फ़िल्में आईं। इनमें बंबई का महाराजा, मान अभिमान, मनोकामना, नजराना प्यार का, पतिता, साजन मेरे मैं साजन की, ये कैसा इंसाफ और कर्ज शामिल हैं।

Image credits: Social Media

सपोर्टिंग रोल तक सिमट के रह गए थे राज किरण

80 के दशक के मध्य में राज किरण फिल्मों में सपोर्टिंग रोल तक सिमट गए। उन्हें लीड रोल मिलने बंद हो गए। वे मानसिक तनाव में रहने लगे। कुछ एक बार तो उन्हें जेल तक जाना पड़ा।

Image credits: Social Media

पत्नी ने छोड़ा तो आश्रम में रहना चाहते थे राज किरण

जब राज किरण के पास काम नहीं बचा तो उनकी पत्नी रूपा ने उन्हें छोड़ दिया। उस वक्त राज ने बैंगलोर के एक आश्रम में दीवार फांदने की कोशिश की तो गार्ड ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

Image credits: Social Media

जेल में 34 दिन रहे राज किरण

राज किरण ने 1997 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वे जेल में 34 दिन रहे। उनके मुताबिक़, उनका यह अनुभव बेहद डरावना रहा था।

Image credits: Social Media

अमेरिका गए, लेकिन वापस भारत लौटना पड़ा

जब फिल्मों और TV पर काम मिलना बंद हुआ तो राज किरण अमेरिका चले गए। लेकिन कोर्ट केस के चलते उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। अमेरिका में गुजारा ना होते देख वे भारत लौट आए थे।

Image credits: Social Media

फिर अचानक गुमनाम हो गए राज किरण

1997 के एक इंटरव्यू के बाद राज किरण गुमनाम हो गए। ना फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें मदद मिली और ना ही किसी ने उनकी पूछपरख की। कई लोगों ने उन्हें मृत तक मान लिया।

Image credits: Social Media

दीप्ति नवल ने राज किरण के न्यूयॉर्क में होने का सुना था

सालों बाद दीप्ति नवल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने दोस्त राज किरण की तलाश शुरू की। उनकी पोस्ट के मुताबिक़, उन्होंने आखिरी बार राज किरण के न्यूयॉर्क में कैब चलाने के बारे में सुना था।

Image credits: Social Media

अटलांटा के पागल खाने में होने की खबर भी आई

राज किरण के दोस्त ऋषि कपूर के मुताबिक़, जब उन्होंने उनके भाई से पूछा तो उन्हें उनके अटलांटा के पागलखाने में होने की जानकारी दी गई। लेकिन उन्होंने उन्हें उनका नंबर या पता नहीं दिया।

Image credits: Social Media

परिवार का दावा- वे राज किरण का पता लगाने की कोशिश कर रहे

राज किरण की बेटी ऋषिका ने ऋषि कपूर के दावे का खंडन किया और कहा कि उनके पिता अटलांटा में नहीं हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि वे प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद से उनकी तलाश कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

ऋषि कपूर, दीप्ति नवल को मामले से दूर रहने को कहा गया

ऋषि कपूर और दीप्ति नवल ने 2011 में जब राज किरण का पता लगाने की कोशिश की तो राज के भाई ने ऋषि को कॉल किया और उन्हें और दीप्ति को उनके फैमिली मैटर से दूर रहने की सलाह दी।

Image credits: Social Media

राज किरण कहां और किस हाल में कोई नहीं जानता

राज किरण को गायब हुए 27 साल बीत चुके। लेकिन कोई नहीं जानता कि आज वे कहां और किस हाल में हैं। राज की पत्नी रूपा दूसरी शादी कर चुकी है। वहीं, उनकी बेटी भी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं।

Image credits: Social Media