Hindi

कौन एक्ट्रेस है, जिसे एक इंटीमेट सीन के चलते पोर्न स्टार कहने लगे लोग

Hindi

सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे का दर्द

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में शुभद्रा का रोल निभाने वाली राजश्री ने एक बातचीत के दौरान अपना दर्द बयां किया है। उनकी मानें तो एक सीन की वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

राजश्री देशपांडे के सीन को मॉर्फ़ किया गया

राजश्री ने ज़ूम से बातचीत में कहा, "सेक्रेड गेम्स सीजन 1 के बाद सीन वायरल हो गया और इसे मॉर्फ किया गया। यह हर जगह अलग तरह की फिल्मों में शामिल हो गया और मेरे बारे में लिखा गया।"

Image credits: Instagram
Hindi

राजश्री देशपांडे ने उठाया सवाल पूछने वालों पर सवाल

राजश्री के मुताबिक़, उस इंटीमेट सीन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एडिटर और DOP भी थे, उनसे किसी ने सवाल नहीं पूछा। लेकिन उनकी (राजश्री) चॉइस पर सवाल उठाया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

मुझसे पूछा गया कि तुमने यह क्यों किया : राजश्री देशपांडे

राजश्री देशपांडे ने आगे कहा, "सिर्फ मुझसे पूछा गया कि तुमने यह क्यों किया? अगर एक पत्रकार यह लिख रहा है कि एक पोर्न एक्टर...। आज मेरी पूरी पहचान सेक्रेड गेम्स एक्टर की रह गई है।"

Image credits: Instagram
Hindi

जो हुआ उस पर रोना नहीं चाहतीं राजश्री देशपांडे

राजश्री देशपांडे के मुताबिक़, जो भी हुआ, उस पर वे रोना नहीं चाहतीं। लेकिन वे मुद्दे पर डिस्कशन करना चाहती थीं। उन्होंने कहा, "कुछ बदलाव की जरूरत है।"

Image credits: Instagram
Hindi

किस सीन की बात कर रहीं राजश्री देशपांडे

दरअसल, 'सेक्रेड गेम्स' में राजश्री देशपांडे ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक इंटीमेट सीन दिया है, जिसमें उन्होंने अपने ब्लाउज के बटन तक खोल दिए हैं। यह सीन ख़ूब वायरल हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

इन प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं राजश्री देशपांडे

राजश्री देशपांडे को 'सेक्रेड गेम्स' के अलावा 'ट्रायल बाय फायर' जैसी वेब सीरीज और 'मंटो', 'द स्काई इज पिंक' और 'जोरम' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram

2024 में आएंगी देश की 11 सबसे महंगी फ़िल्में, एक का बजट घुमा देगा माथा

इंस्टाग्राम पर व्यूज पाने Abha Paul ने कुछ यूं दिया पोज

दुनिया का सबसे महंगा TV show, एक एपिसोड में बन जाए Salaar, KGF मूवी

बड़ी उम्र की हसीनाओं पर दिल हार बैठे ये टीवी एक्टर, देखें कुछ खास कपल