Hindi

दुनिया का सबसे महंगा TV show, एक एपिसोड में बन जाए Salaar, KGF मूवी

Hindi

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर है दुनिया का सबसे महंगा टीवी शो

2022 अमेज़ॅन प्राइम वीडियो सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर ( The Lord of the Rings: The Rings of Power )अब तक का सबसे महंगा टीवी शो है।

Image credits: social media
Hindi

चौंका सकती है सीरियल की कुल कास्ट

Deadline के मुताबिक, इस शो के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट में एक अरब डॉलर से ज्यादा खर्च हुआ था। इसकी लागत लगभग 8300 करोड़ रुपये थी।

Image credits: social media
Hindi

प्रोडक्शन कास्ट भी नहीं कम

कोलाइडर ने शो की प्रोडक्शन कास्ट 465 मिलियन डॉलर यानि ( 3800 करोड़ रुपये से अधिक ) रखी।

Image credits: social media
Hindi

एक एपिसोड की कॉस्ट

लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के प्रत्येक आठ एपिसोड की कॉस्ट लगभग 480 करोड़ रुपये है। 

Image credits: social media
Hindi

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के एक एपिसोड की लागत में बन जाए KGF जैसी फिल्में

यह रकम ब्रह्मास्त्र पार्ट वन (400 करोड़ रुपये), सलार (270 करोड़ रुपये), केजीएफ (100 करोड़ रुपये), एनिमल (100 करोड़ रुपये) से कहीं ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

भारत में भी बनने लगी 500 करोड़ से ज्यादा लागत वाली मूवी

कल्कि 2898 एडी (600 करोड़ रुपये), आदिपुरुष (550 करोड़ रुपये), और आरआरआर (500 करोड़ रुपये) - का बजट ही द रिंग्स ऑफ पावर की एक एपिसोड  से अधिक है।

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से बढ़ी लागत

रिंग्स ऑफ पावर का पहले कुल बजट 150 मिलियन डॉलर रखा गया था। हालांकि इसकी शूटिंग के दौरान मिस मैनेजमेंट की वजह से कॉस्ट बढ़ती चली गई।

Image credits: social media

बड़ी उम्र की हसीनाओं पर दिल हार बैठे ये टीवी एक्टर, देखें कुछ खास कपल

Salaar Vs Dunki: दोनों फ़िल्में धड़ाम हुईं, फिर भी प्रभास SRK पर भारी

हंसते-हंसाते दुनिया को अलविदा कह गया ये कॉमेडियन, क्या थी वजह

भारत छोड़िए दुनिया की टॉप 5 में पहुंची Salaarऔर Dunki,कमाए इतने M डॉलर