बड़ी उम्र की हसीनाओं पर दिल हार बैठे ये टीवी एक्टर, देखें कुछ खास कपल
Entertainment news Dec 26 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:facebook
Hindi
गौहर खान-जैद दरबार
गौहर खान टीवी के साथ ही फिल्मी दुनिया में जानी पहचानी हस्ती हैं। गौहर ने जैद दरबार से शादी की है। जैद गौहर से 12 साल छोटे हैं।
Image credits: facebook
Hindi
गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी टीवी जगत की हिट जोड़ियों में से एक है। गुरमीत देबिना से एक साल छोटे हैं। यह कपल दो बेटियों के पेरेंट्स भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
किश्वर मर्चेंट ने की टीवी सीरियल्स में काम करने के साथ फिल्मों में भी छोटी भूमिकाएं की हैं। किश्वर ने सुयश राय से शादी की है। किश्वर, सुयश से आठ साल बड़ी हैं।
Image credits: facebook
Hindi
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह
फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने साल 2013 में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह से शादी कर ली थी। हालांकि साल 2015 में दोनों ने शादी का खुलासा किया। कृष्णा कश्मीरा से 12 साल छोटे हैं।
Image credits: facebook
Hindi
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत के साथ 2020 में शादी की है। नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत में 7 साल बड़ी हैं।
Image credits: facebook
Hindi
सनाया ईरानी-मोहित सहगल
सनाया ईरानी टीवी जगत का जाना पहचाना चेहरा हैं। सनाया और मोहित सहगल "मिले जब हम तुम' के सेट पर मिले थे। दोनों ने प्यार हुआ फिर शादी कर ली। सनाया अपने पति मोहित से दो साल बड़ी हैं।