Hindi

बड़ी उम्र की हसीनाओं पर दिल हार बैठे ये टीवी एक्टर, देखें कुछ खास कपल

Hindi

गौहर खान-जैद दरबार

गौहर खान टीवी के साथ ही फिल्मी दुनिया में जानी पहचानी हस्ती हैं। गौहर ने जैद दरबार से शादी की है। जैद गौहर से 12 साल छोटे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी टीवी जगत की हिट जोड़ियों में से एक है। गुरमीत देबिना से एक साल छोटे हैं। यह कपल दो बेटियों के पेरेंट्स भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

किश्वर मर्चेंट ने की टीवी सीरियल्स में काम करने के साथ फिल्मों में भी छोटी भूमिकाएं की हैं। किश्वर ने सुयश राय से शादी की है। किश्वर, सुयश से आठ साल बड़ी हैं।

Image credits: facebook
Hindi

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह

फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने साल 2013 में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह से शादी कर ली थी। हालांकि साल 2015 में दोनों ने शादी का खुलासा किया। कृष्णा कश्मीरा से 12 साल छोटे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत

छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत के साथ 2020 में शादी की है। नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत में 7 साल बड़ी हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

सनाया ईरानी-मोहित सहगल

सनाया ईरानी टीवी जगत का जाना पहचाना चेहरा हैं। सनाया और मोहित सहगल "मिले जब हम तुम' के सेट पर मिले थे। दोनों ने प्यार हुआ फिर शादी कर ली। सनाया अपने पति मोहित से दो साल बड़ी हैं।

Image credits: facebook

Salaar Vs Dunki: दोनों फ़िल्में धड़ाम हुईं, फिर भी प्रभास SRK पर भारी

हंसते-हंसाते दुनिया को अलविदा कह गया ये कॉमेडियन, क्या थी वजह

भारत छोड़िए दुनिया की टॉप 5 में पहुंची Salaarऔर Dunki,कमाए इतने M डॉलर

Salaar VS Dunki: प्रभास या शाहरुख खान, कौन रहा ओपनिंग वीकेंड पर आगे