Entertainment news

Salaar Vs Dunki: दोनों फ़िल्में धड़ाम हुईं, फिर भी प्रभास SRK पर भारी

Image credits: Social Media

सलार और डंकी की एडवांस बुकिंग में भारी गिरावट

क्रिसमस के अगले ही दिन प्रभास की फिल्म 'Salaar' और शाहरुख़ खान की फिल्म 'Dunki' की एडवांस बुकिंग में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

Image credits: Social Media

कितनी घटी SRK की Dunki की एडवांस बुकिंग

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मंगलवार (6ठे दिन) के लिए राजकुमार हिरानी निर्देशित Dunki की एडवांस बुकिंग में 5वें दिन यानी सोमवार के मुकाबले 68 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Image credits: Social Media

पहले मंगलवार के लिए Dunki के कितने टिकट बिके

6ठे दिन के लिए डंकी ने 1.80 लाख+ टिकटों की एडवांस बुकिंग से करीब 2.60 करोड़ रुपए कमाए। जबकि सोमवार को एडवांस बुकिंग से इसकी कमाई 8.29 करोड़ रुपए थी।

Image credits: Social Media

प्रभास की Salaar की एडवांस बुकिंग कितनी कम हुई

बताया जा रहा है कि सोमवार के मुकाबले मंगलवार (5वें दिन) के लिए Salaar की एडवांस बुकिंग 6.51 फीसदी कम हुई।

Image credits: Social Media

Salaar ने पहले मंगलवार कितनी कमाई की?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मंगलवार को 2.75 लाख+ टिकटों की एडवांस बुकिंग से Salaar ने 5.35 करोड़ रुपए कमाए। सोमवार को एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 13.64 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

भारत में Dunki और Salaar की कुल कमाई

भारत में Dunki ने नेट 128.13 रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, 'Salaar' की बात करें तो इस फिल्म की भारत में कमाई 251.60 करोड़ रुपए हो गई है।

Image credits: Social Media

बॉक्स ऑफिस पर बजट निकाल चुकी Dunki

Dunki का निर्माण लगभग 120 करोड़ रुपए में हुआ है और यह फिल्म अपना बजट रिकवर कर चुकी है। अब इस फिल्म की जो भी कमाई होगी, वह इसका प्रॉफिट कहलाएगी।

Image credits: Social Media

कितना है Salaar का बजट?

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सलार' का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है, जिसमें प्रमोशन और स्टारकास्ट की फीस भी शामिल है।

Image credits: Social Media