Hindi

Dunki Vs Salaar: SRK या प्रभास, जानिए पहले रविवार कौन किस पर पड़ा भारी?

Hindi

पहले रविवार शाहरुख़ खान की Dunki और प्रभास की Salaar ने थोड़ी ग्रोथ ली।

Image credits: Social Media
Hindi

Dunki ने पहले रविवार को लगभग 30.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

वहीं, पहले रविवार को Salaar की कमाई Dunki के मुकाबले लगभग दोगुनी हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Salaar ने पहले रविवार लगभग 60.17 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

चौथे दिन के बाद भारत में Dunki का कुल कलेक्शन 105 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

वहीं, Salaar तीसरे दिन के बाद भारत में 207.22 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

वर्ल्डवाइड Dunki तकरीबन 200 करोड़ के कलेक्शन के करीब खड़ी है।

Image credits: Social Media
Hindi

वहीं, Salaar की दुनियाभर में कमाई 300 करोड़ रुपए को पार कर गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार हिरानी निर्देशित Dunki करीब 120 करोड़ रुपए में बनी है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रशांत नील डायरेक्टेड Salaar का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media

2023 के 8 हाईएस्ट ग्रॉसर्स विलेन, एक ने पाकिस्तानी बन 1700 करोड़+ कमाए

2023 की वो 13 सौ करोड़ी फ़िल्में, जो पहले दिन ही 'Salaar' से पीछे छूटीं

कौन है 58 साल का यह स्टार, जिसका घर में घुसकर गला घोंटने की कोशिश हुई

नहीं रहे इमरोज़, 40 साल तक बिना शादी अमृता प्रीतम संग रहे थे