Entertainment news

भारत छोड़िए दुनिया की टॉप 5 में पहुंची Salaarऔर Dunki,कमाए इतने M डॉलर

Image credits: Social Media

हॉलीवुड में बजा सलार. डंकी का डंका

भारत में डंकी और सलार बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वहीं इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर दोनों मूवी ने

हॉलीवुड को चैलेंज किया है

Image credits: Social Media

तीसरे-चौंथे स्थानप पर किया कब्जा

इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सलार तीसरे स्थान पर रही जबकि डंकी ने फोर्थ पोजीशन हासिल की है।

Image credits: Social Media

क्रिसमस वीकएंड पर जारी किए आंकड़े

पोर्टल वैरायटी ( Variety) की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस के पहले वीकएंड पर सालार अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर तीसरे स्थान पर है, जबकि डंकी चौथे स्थान पर है।

Image credits: Social Media

Aquaman and the Lost Kingdom टॉप पर

वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर, एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम ( Aquaman and the Lost Kingdom ) ने अपनी रिलीज़ के पहले वीकएंड पर 108 मिलियन डॉलर की कमाई करके टॉप पोजीशन हासिल की है।

Image credits: social media

Wonka रही दूसरे स्थान पर

50.9 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ Wonka दूसरे स्थान पर है। इसे वार्नर ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है।

Image credits: social media

अमेरिकी में भी खूब कमा रही सलार

Salaar Part 1 – Ceasefire ने 39 मिलियन डॉलर के साथ इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर तीसरी पोजीशन हासिल की है । इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 5.5 मिलियन डॉलर कमाए हैं।

Image credits: Social Media

फिल्म मेकर ने शेयर की इंफर्मेशन

सालार के ऑफीशियल हैंडल पर सलार की ग्लोबल कनेक्शन की डिटेल शेयर की है। प्रभास के पोस्टर के साथ मेकर ने लिखा "रिकॉर्ड ब्रेक ब्लॉकबस्टर, 402 करोड़ रुपए जीबीओसी ( वर्ल्ड वाइड 3 दिन)।"

Image credits: Social Media

डंकी भी नहीं बहुत पीछे

शाहरुख खान की डंकी ने 22.9 मिलियन डॉलर कमाए हैं । वहीं अमेरिका में क्रिसमस के पहले वीकएंड पर इसने कुल 23.8 मिलियन डॉलर की कमाई की है।"

Image credits: instagram