हंसते-हंसाते दुनिया को अलविदा कह गया ये कॉमेडियन, क्या थी वजह
Entertainment news Dec 26 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
दुनिया को छोड़ गए नील नंदा
स्टैंडअप कॉमेडियर नील नंदा हंसत-हंसाते हुए 32 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए।
Image credits: facebooK
Hindi
दो कार्यक्रमों से मिली नील को पहचान
नील नंदा को जिमी किमेल लाइव और कॉमेडी सेंट्रल के एडम डिवाइन हाउस पार्टी में अपनी परफॉरमेंस के चलते पहचान मिली।
Image credits: facebook
Hindi
भारतीय मूल के नील लॉस एंजिल्स में रहते थे
नील भारतीय मूल के थे, लेकिन वो रहते लॉस एंजेलिस में थे। उनका जन्म अटलांटा, जॉर्जिया में एक प्रवासी भारतीय परिवार में हुआ था। सोशल मीडिया पर नील की लंबी फैन फॉलोइंग भी थी।
Image credits: facebook
Hindi
टोरंटों में एक कॉमेडी क्लब संचालित कर रहे थे नील
नील नंदा पहली बार टोरंटो में एक कॉमेडी क्लब का संचालन कर रहे थे। उनका स्टैंडप सुनने के लिए लोग कतार लगाकर खड़ रहते थे।
Image credits: facebook
Hindi
नील की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी
नील की मृत्यु कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है। 32 साल की उम्र में वह दुनिया छोड़ गए।
Image credits: facebook
Hindi
मौत से पहले मनाया 32वां जन्मदिन
नील नंदा की हाल ही में मौत हो गई है। स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा ने कुछ रोज पहले ही अपना 32 वां जन्मदिन मनाया था।