Hindi

हंसते-हंसाते दुनिया को अलविदा कह गया ये कॉमेडियन, क्या थी वजह

Hindi

दुनिया को छोड़ गए नील नंदा

स्टैंडअप कॉमेडियर नील नंदा हंसत-हंसाते हुए 32 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए। 

Image credits: facebooK
Hindi

दो कार्यक्रमों से मिली नील को पहचान

नील नंदा को जिमी किमेल लाइव और कॉमेडी सेंट्रल के एडम डिवाइन हाउस पार्टी में अपनी परफॉरमेंस के चलते पहचान मिली।

Image credits: facebook
Hindi

भारतीय मूल के नील लॉस एंजिल्स में रहते थे

नील भारतीय मूल के थे, लेकिन वो रहते लॉस एंजेलिस में थे। उनका जन्म अटलांटा, जॉर्जिया में एक प्रवासी भारतीय परिवार में हुआ था। सोशल मीडिया पर नील की लंबी फैन फॉलोइंग भी थी।

Image credits: facebook
Hindi

टोरंटों में एक कॉमेडी क्लब संचालित कर रहे थे नील

नील नंदा पहली बार टोरंटो में एक कॉमेडी क्लब का संचालन कर रहे थे। उनका स्टैंडप सुनने के लिए लोग कतार लगाकर खड़ रहते थे।

Image credits: facebook
Hindi

नील की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी

नील की मृत्यु कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है। 32 साल की उम्र में वह दुनिया छोड़ गए।

Image credits: facebook
Hindi

मौत से पहले मनाया 32वां जन्मदिन

नील नंदा की हाल ही में मौत हो गई है। स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा ने कुछ रोज पहले ही अपना 32 वां जन्मदिन मनाया था।

Image credits: facebook

भारत छोड़िए दुनिया की टॉप 5 में पहुंची Salaarऔर Dunki,कमाए इतने M डॉलर

Salaar VS Dunki: प्रभास या शाहरुख खान, कौन रहा ओपनिंग वीकेंड पर आगे

Dunki Vs Salaar: SRK या प्रभास, जानिए पहले रविवार कौन किस पर पड़ा भारी?

2023 के 8 हाईएस्ट ग्रॉसर्स विलेन, एक ने पाकिस्तानी बन 1700 करोड़+ कमाए