Hindi

महादेव बैटिंग ऐप केस में फंसे 17 बॉलीवुड सेलेब्स, जानिए कौन-कौन शामिल

Hindi

महादेव बैटिंग ऐप केस में साहिल खान अरेस्ट

साहिल खान को महादेव बैटिंग केस में मुंबई पुलिस ने कस्टडी में लिया। बॉम्बे HC से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद मुंबई पुलिस की SIT ने उन्हें छत्तीगढ़ से अरेस्ट किया।

Image credits: Social Media
Hindi

कई सेलेब्स का नाम इस बैटिंग ऐप केस में आ रहा

महादेव बैटिंग ऐप केस में कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम आ चुका है। न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, जब इस घोटाले का खुलासा हुआ, तब 17 बॉलीवुड सेलेब्स जांच एजेंसी की रडार पर थे। डालिए नज़र.

Image credits: Social Media
Hindi

अक्टूबर 2023 में ED ने इस मामले में श्रद्धा कपूर को समन भेजा था।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर को अक्टूबर 2023 में महादेव बैटिंग ऐप मामले समन मिल चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा को अक्टूबर 2023 में ED ने समन भेजा था।

Image credits: Social Media
Hindi

ED की ओर से इस मामले में हुमा कुरैशी को समन भेजा जा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान को महादेव बैटिंग ऐप मामले में ED का समन मिल चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा समेत 17 सेलेब्स की जांच

फ़रवरी 2023 में ऐप के मालिक सौरभ चंद्रशेखर की शादी और सितम्बर में कंपनी की सक्सेस पार्टी में पहुंचे सोनाक्षी सिन्हा और टाइगर श्रॉफ समेत 17 सेलेब्स की जांच की जा रही है।

Image credits: Social Media

27 साल से लापता यह बॉलीवुड स्टार, कोई नहीं जानता कहां-किस हाल में है?

वो मूवी जिसमें 1 सवाल का जवाब जानने टूट पड़े लोग और कमा डाले 1800Cr+

Sofia Ansari पर दिखा गर्मी का असर, भीग-भीगकर दिए पोज

इन 7 एक्ट्रेस को लगी सिगरेट पीने की बुरी आदत, एक को सुबह उठते ही चाहिए