Hindi

घर से भागीं, फैमिली को किया Block, Salman Khan की मूवी में मिला मौका

Hindi

शहनाज गिल ने फैमिली सदस्यों के नंबर किए ब्लॉक

शहनाज गिल ने महज़ 22 साल की उम्र में उम्र में ङर छोड़ दिया था । फैमिली मेंबर के फोन भी ब्लॉक कर दिए थे। एक्ट्रेस ने फैमिली से कह दिया था कि अब वह कुछ बन जाने के बाद ही घर लौटेगी।

Image credits: instagram
Hindi

शहनाज गिल की पहली सैलरी

शहनाज़ करियर की शुरुआती दौर में पीजी में रहती थी, महज़ 15000 रुपये कमाती थीं ।

Image credits: instagram
Hindi

शहनाज गिल को म्यूजिक वीडियो से मिली पॉप्युलैरिटी

शहनाज गिल ने शिव दी किताब, माझे दी जट्टी जैसे म्यूजिक वीडियो सेशुरुआत की थी । 2017 में सत श्री अकाल इंग्लैंड, 2019 में काला शाह काला और डाका जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के साथ किया डेब्यू

शहनाज़ गिल ने कई म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग की है। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

शहनाज़ गिल की मूवी हुई फ्लॉप

शहनाज़ गिल ने दिलजीत दोसांझ और सोनम कपूर स्टार पंजाबी फिल्म हौंसला में भी एक्टिंग की है। उनकी आखिरी रिलीज रिया कपूर की थैंक यू फॉर कमिंग थी जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

शहनाज़ गिल की कुल संपत्ति

शहनाज़ गिल की बड़ी फैन फॉलोइंग है, कथित तौर पर एक फिल्म के 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं। उनकी नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

शहनाज़ गिल की अपकमिंग मूवी

शहनाज़ गिल की पाइप लाइन में फिल्म रन्ना च धन्ना है, इसमें दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी हैं । यह मूवी 2 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

शहनाज़ गिल की एक और मूवी 2024 में होगी रिलीज़

शहनाज गिल की पाइपलाइन में सब फर्स्ट क्लास भी है, जिसमें वह वरुण शर्मा, ऋषि चड्ढा और फैज़ल मलिक के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। यह फिल्म भी 2024 में रिलीज होने वाली है।

Image credits: our own

देश का सबसे काबिल डायरेक्टर, 6 बार National Award, राजामौली, मणि नहीं

नौकर की चप्पल-घूसों से पिटाई करने वाला कौन है यह पाकिस्तानी सिंगर

Toilet किया साफ, खाने के लाले,स्वीपर से बनी Actress,अब सबसे रईस हीरोइन

देश की आजादी के जश्न में तिरंगा पकड़े शामिल हुआ हॉलीवुड, VIRAL PICS