सिल्क स्मिता की 64वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बायोपिक 'सिल्क स्मिता : द क्वीन ऑफ़ साउथ' का ऐलान हुआ है। इसमें चंद्रिका रवि लीड रोल में नज़र आएंगी। जानिए आखिर चंद्रिका रवि हैं कौन...
बायोपिक 'सिल्क स्मिता : द क्वीन ऑफ़ साउथ' का प्रोमो सोमवार को रिलीज किया गया। प्रोमो में यह साफ़ हो गया गया है चंद्रिका रवि सिल्क के रोल में नज़र आएंगी।
प्रोमो इंदिरा गांधी के सीन से शुरू होता है, जो अख़बार-मैगजीन में ख़बरें देख पूछती हैं, "हु इज सिल्क?' और जवाब मिलता है, "जैसे आप आयरन लेडी हैं, वैसे ही सिल्क मैग्नेटिक लेडी है।"
प्रोमो में चंद्रिका रवि की एंट्री सीटी मार है। सिल्क के रोल में वे कार से उतरती हैं और सब उन्हें देखते ही रह जाते हैं। यहां तक कि लोग अपने सीने पर सिल्क का ऑटोग्राफ लेते हैं।
चंद्रिका रवि भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस हैं। ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुईं और पली-बढ़ी चंद्रिका रवि एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाने लॉस एंजिलिस शिफ्ट हो गई थीं।
चंद्रिका रवि 2013 से मॉडलिंग कर रही हैं। हालांकि, फिल्मों में उनका करियर 2018 में शुरू हुआ। उन्होंने तमिल फिल्म Iruttu Araiyil Murattu Kuththu में भूत की भूमिका से डेब्यू किया था।
चंद्रिका रवि तमिल में 'Sei', 'ब्लैकमेल' और तेलुगु की 'वीरा सिम्हा रेड्डी', 'द वालंटियर्स' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। 'सिल्क स्मिता...' उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म होगी।
चंद्रिका रवि सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, वे खुद 253 लोगों को फॉलो करती हैं।