सोनाक्षी सिन्हा की ये शादी को लेकर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं। ये भी अफवाहें है कि एक्ट्रेस ने फैमिली की मंजूरी के बिना ये वेडिंग कर रही हैं।
इस बीच सोनाक्षी का का एक थॅो बैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी शादी के बारे में फैमिली की राय को शेयर कर रही हैं।
बॉलीवुड हंगामा को दिए उस इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया की उनकी मम्मी हमेशा शादी के लिए कहती रहती हैं।
सोनाक्षी ने बताया था कि पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ से उन्हें पूरी आज़ादी थी कि वो जब मर्जी हो तब शादी करें।
सोनाक्षी ने इस इंटरव्यू में इतना तक कह दिया था कि यदि मेरे पिता पर मेरी शादी का बोझ डाल दिया जाए तो वे कभी ऐासा नहीं होने देंगे।
सोनाक्षी और ज़हीर इकबाल 23 जून को शादी कर सकते हैं। पूनम ढिल्लन, हनी सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पर इसे कफर्म किया है।
साल भर पहले शादी, पत्नी प्रेग्नेंट, एक अश्लील मैसेज और मिली खौफनाक मौत
एक्ट्रेस से राइटर बनी Alia Bhatt, बुक लॉन्च से आखिर क्यों गायब रहे RK
ब्रालेट के साथ बनारसी लाल साड़ी, हिला देगा Monalisa का ये लुक
तो क्या इस वजह से Sonakshi Sinha ने तय किया Zaheer Iqbal से शादी करना