Hindi

16 साल छोटा BF, अब 48 की उम्र में शादी को लेकर क्या बोलीं सुष्मिता सेन

Hindi

सुष्मिता सेन का ताजा इंटरव्यू वायरल

एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन का ताजा इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, प्यार, रिश्ते और सेक्शुअल लाइफ के बारे में बात की है।

Image credits: Social Media
Hindi

सुष्मिता सेन बोलीं- मेरी जिंदगी खुली किताब

48 साल की सुष्मिता ने इंडल्ज से बातचीत में ब्रेकअप्स को डील करने के सवाल पर कहा, "मेरी जिंदगी जाहिरतौर पर खुली किताब है। क्योंकि मैंने इसे ईमानदारी से जिया है और कई बार निडर होकर।"

Image credits: Social Media
Hindi

एक्स-पार्टनर्स से दोस्ती और शादी पर बोलीं सुष्मिता

सुष्मिता ने इसी बातचीत में एक्स पार्टनर्स से दोस्ती बनाए रखने की संभावना और शदी को लेकर पॉजिटिव आउटलुक दिया। उन्होंने कहा, "जाहिरतौर पर, लेकिन यह मुश्किल और भ्रमित करने वाला है।"

Image credits: Social Media
Hindi

एक्स पार्टनर के साथ क्या सीमाएं होनी चाहिए?

सुष्मिता कहती हैं, "आपमें से कई लोग Ex-पार्टनर्स के दोस्त होंगे और नहीं जानते कि कहां लाइन खींचनी है और कहां सीमाएं तय करनी हैं। लेकिन यह संभव है, क्योंकि मैंने ऐसा होते देखा है।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या शादी करेंगी सुष्मिता सेन?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "ओह जरूर! मेरे साथ कभी भी, कभी नहीं वाली स्थिति नहीं रही। चाहे वह बायलॉजिकल घड़ी हो या फिर सोशल कंडिशनिंग, दोनों में शादी की सही वजह नहीं मिली।"

Image credits: Social Media
Hindi

सुष्मिता सेन को कैसा पार्टनर चाहिए?

सुष्मिता आगे कहती हैं, "लेकिन अगर आदमी अच्छा है और सभी मापदंडों पर खरा उतरता है तो मैं शादी कर लूंगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

सुष्मिता सेन के लव अफेयर्स

सुष्मिता का नाम वैसे तो कई लोगों से जुड़ चुका है। लेकिन रणदीप हुड्डा (2004-06) और रोहमन शॉल (2018-21) संग उनका सीरियस अफेयर रहा। चर्चा है कि 16 साल छोटे रोहमन संग वे फिर लौट आई हैं।

Image credits: Social Media

8 सुपरस्टार, तगड़ा बजट, फिर भी 1.5 करोड़ तक नहीं कमा सकी यह फिल्म

हर महीने 60 लाख कमाती है रश्मिका मंदाना, इन शहरों में है करोड़ों के घर

आभा पॉल ने दिखाई अदाएं, वायरल हुईं पिक्स

बॉलीवुड या साउथ, 2024 के 3 महीनों में BOX OFFICE पर किसका कब्जा?