मौनी रॉय ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया सेक्सी अंदाज़, बढ़ गई डिमांड
Entertainment news Jul 04 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:mouni roy instagram
Hindi
मौनी रॉय का साड़ी लुक हुआ वायरल
ब्रम्हास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी में अपना किलर लुक फ्लान्ट किया है।
Image credits: mouni roy instagram
Hindi
मौनी रॉय का स्टनिंग लुक
मौनी रॉय लेटेस्ट फोटोशूट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं । साड़ी में उनकी अदाएं देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं।
Image credits: mouni roy instagram
Hindi
मौनी रॉय को फैंस ने दिए ज़बरदस्त कॉम्प्लीमेंट
मौनी रॉय के इस ट्रेडीशलन लुक पर एक फैंस ने उन्हें ब्यूटी विद क्लास बताया है। दूसरे प्रशंसक ने कहा कि उन्हें तो बस ऐसी ही नागिन चाहिए है।
Image credits: mouni roy instagram
Hindi
मौनी रॉय है बेहद बोल्ड एक्ट्रेस
मौनी रॉय अक्सर अपने हुस्न की नुमाइश करती हुई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मौनी रॉय की हर अदा है जुदा
मौनी रॉय ना केवल ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है, बल्कि उनकी स्टाइल भी बहुत यूनिक होती है ।
Image credits: Instagram
Hindi
मौनी रॉय ने शाहरुख खान के साथ शेयर की स्क्रीन
मौनी रॉय ने इस साल की शुरूआत में शाहरुख खान, रणबीर कपूर के साथ ब्रम्हास्त्र मूवी में स्क्रीन शेयर की थी ।
Image credits: Instagram
Hindi
मौनी रॉय को सती के किरदार में भी किया गया पसंद
मौनी रॉय ने देवों के देव महादेव में सती का किरदार निभाया था। जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था ।
Image credits: Getty
Hindi
मौनी रॉय को इस किरदार ने किया पॉप्युलर
मौनी रॉय को टीवी सीरियल में नागिन के किरदार में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। इस सीरियल के बाद उन्हें घर-घर में पहचाने जाने लगा था।
Image credits: Instagram
Hindi
मौनी रॉय इस सीरियल से की टीवी इंडस्ट्री में एंट्री
मौनी रॉय ने एकता कपूर के धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के जरिए टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इसमें उन्होंने कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था ।
Image credits: Instagram
Hindi
मौनी रॉय को नागिन के कैरेक्टर से मिली पहचान
मौनी रॉय ने नागिन- 1, 2, 3 के अलावा 'जुनून- ऐसी नफरत तो कैसा इश्क' 'कस्तूरी', 'दो सहेलियां' जैसे कई सीरियल में काम किया है।