आदिपुरुष फिल्म पर तंज कसने वालों में वीरेंद्र सहवाग भी शुमार हो गए हैं । उन्होंने फनी अंदाज़ में फिल्म मेकर की खिंचाई की है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी प्रभास स्टारर फिल्म पर रिएक्ट किया है, क्रिकेटर ने इसमें 'बाहुबली' का ट्विस्ट जोड़ा है।
'आदिपुरुष' को कई नेगेटिव कॉमेन्ट मिले हैं । रामायण सीरियल के अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया, सुनील लहरी ने भी फिल्म की आलोचना की है।
आदिपुरुष की खिंचाई करने में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हो गए हैं । प्रभास स्टारर फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपनी राय शेयर की है ।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, "आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था ।
आदिपुरुष ने 24 जून तक हिंदी भाषी बेल्ट में लगभग 263.5 करोड़ रुपये कमाए हैं ।
आदिपुरुष की कमाई लगातार गिरती जा रही है । 9वें दिन इस फिल्म ने ( सभी भाषाओं ) कुल 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की है ।
आदिपुरुष में बड़ी स्टार कास्ट और भार भरकम बजट देखते हुए इसका कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं है।
माइकल जैक्सन सेक्स के लिए इस कोड वर्ड का करते थे इस्तेमाल
Adipurush विवाद: तो ऐसा होता प्रभास-कृति सेनन का लुक, AI ने किया कमाल
कौन है यह पोर्न स्टार, जिसे 63 साल के संजय दत्त भी करते हैं फॉलो
कौन है इंडस्ट्री का सबसे महंगा सिंगर, किसे मिलती है सबसे कम Fees