कौन है 30 साल की एक्ट्रेस, जो बनी पाकिस्तानी क्रिकेटर की तीसरी बीवी?
Entertainment news Jan 20 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे शोएब मलिक
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तीसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। आयशा सिद्दिकी और सानिया मिर्जा के बाद उनकी तीसरी बीवी सना जावेद बनी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन सना जावेद, जो बनी शोएब मलिक की तीसरी बीवी?
सना जावेद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जो 2012 से मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं और कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इन सीरियल्स में नज़र आई हैं सना जावेद
सना ने 2012 में टेलीकास्ट हुए सीरियल 'शेहर-ए-ज़ात' से TV डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'मेरा पहला प्यार', 'मेरी दुलारी', 'पैवंद', ‘रोमियो वेड्स हीर’ जैसे सीरियल्स में काम किया।
Image credits: Social Media
Hindi
कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं सना जावेद
सना जावेद का जन्म 25 मार्च 1993 को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था। उनके पैरेंट्स पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से ताल्लुख रखते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ग्रैजुएट हैं एक्ट्रेस सना जावेद
सना जावेद की स्कूलिंग जेद्दा के पाकिस्तान इंटरनेशनल स्कूल से हुई। बाद में लाहौर शिफ्ट हो गईं और कराची विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन कंप्लीट किया।
Image credits: Social Media
Hindi
शोएब मलिक सना जावेद के दूसरे शौहर
41 साल के शोएब मलिक 11 साल छोटी सना जावेद के दूसरे शौहर बने हैं। 30 साल की सना की पहली शादी सिंगर उमेर जसवाल से हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
तीन साल चला सना-उमेर का रिश्ता
एक्ट्रेस सना जावेद और सिंगर उमेर जसवाल की शादी अक्टूबर 2020 में कराची में हुई थी। नवम्बर 2020 में कपल का तलाक हो गया।