Hindi

जब एक्ट्रेस ने पति के सामने रखी शर्त - शादी के बाद मेरी फिल्म मत देखना

Hindi

चिरंजीवी की शानदार फिल्म 'खैदी'

मेगास्टार चिरंजीवी के करियर को नया मोड़ देने वाली फिल्म में खैदी का नाम आता है। इसमें चिरंजीवी का अभिनय और कोदंड रामी रेड्डी का निर्देशन लाजवाब था।

Image credits: Social Media
Hindi

'खैदी' में कौन थीं चिरंजीवी की हीरोइन?

इस मूवी में हीरोइन के तौर पर माधवी ने अभिनय किया था। चिरंजीवी के साथ माधवी ने कई फिल्में की थीं। खैदी मूवी में चिरंजीवी और माधवी के बीच रोमांस हाइलाइट था।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या कर रही हैं साउथ इंडियन हीरोइन माधवी

हीरोइन के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली माधवी काफी समय पहले ही फिल्मों से दूर हो गई थीं। 1996 में शादी करके वो यूएस में बस गईं। पति राल्फ शर्मा यूएस में फार्मा कंपनी के मालिक हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

माधवी ने शादी से पहले पति के सामने रखी थी एक शर्त

माधवी बिजनेस में पति का साथ दे रही हैं। उनके 3 बच्चे हैं। माधवी ने पति के सामने शर्त रखी कि शादी के बाद वो उनकी कोई फिल्म नहीं देखेंगे। यह खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर क्यों माधवी नहीं चाहती थीं पति उनकी फिल्म देखें?

बकौल माधवी, “मैं चाहती थी कि मेरे पति मुझे आम औरत की तरह देखें। अगर वे मेरी फिल्में देखेंगे तो उन्हें लगेगा कि मैं एक सेलेब्रिटी हूं…।”

Image credits: Instagram
Hindi

माधवी को डर था पति उन्हें सेलेब्रिटी ना मान लें

माधवी ने आगे कहा," …वो सोचेंगे कि मेरी पत्नी एक सेलेब्रिटी है। इसी डर से मैंने उन्हें अपनी फिल्में ना देखने की शर्त रखी थी।"

Image credits: Instagram
Hindi

माधवी ने पति को दिखाई थी अपनी यह फिल्म

माधवी ने मातृदेवो भव फिल्म खुद पति को दिखाई थी। इस दौरान वो शर्म के मारे मुंह छुपाकर बैठी हुई थीं। उन्हें डर था कि एक एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें देखकर वे कैसा महसूस करेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

माधवी की फिल्म देख कैसा था उनके पति का रिएक्शन?

फिल्म देखने के बाद उनके पति ने उनकी तारीफ की। कहा- तुम बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। माधवी ने कहा- अगर उनके बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी।

Image credits: Instagram

2100 करोड़ का दांव, इन 5 फिल्मों से प्रभास बदलेंगे BOX OFFICE का गेम

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने बर्थडे पर काटा था प्राइवेट पार्ट वाला केक!

कौन है यह साउथ सुपरस्टार, जो 'धूम 4' में विलेन बन मचाएगा तहलका?

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने बेटे के सामने पति को Kiss कर मचा दिया तहलका!