मेगास्टार चिरंजीवी के करियर को नया मोड़ देने वाली फिल्म में खैदी का नाम आता है। इसमें चिरंजीवी का अभिनय और कोदंड रामी रेड्डी का निर्देशन लाजवाब था।
इस मूवी में हीरोइन के तौर पर माधवी ने अभिनय किया था। चिरंजीवी के साथ माधवी ने कई फिल्में की थीं। खैदी मूवी में चिरंजीवी और माधवी के बीच रोमांस हाइलाइट था।
हीरोइन के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली माधवी काफी समय पहले ही फिल्मों से दूर हो गई थीं। 1996 में शादी करके वो यूएस में बस गईं। पति राल्फ शर्मा यूएस में फार्मा कंपनी के मालिक हैं।
माधवी बिजनेस में पति का साथ दे रही हैं। उनके 3 बच्चे हैं। माधवी ने पति के सामने शर्त रखी कि शादी के बाद वो उनकी कोई फिल्म नहीं देखेंगे। यह खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।
बकौल माधवी, “मैं चाहती थी कि मेरे पति मुझे आम औरत की तरह देखें। अगर वे मेरी फिल्में देखेंगे तो उन्हें लगेगा कि मैं एक सेलेब्रिटी हूं…।”
माधवी ने आगे कहा," …वो सोचेंगे कि मेरी पत्नी एक सेलेब्रिटी है। इसी डर से मैंने उन्हें अपनी फिल्में ना देखने की शर्त रखी थी।"
माधवी ने मातृदेवो भव फिल्म खुद पति को दिखाई थी। इस दौरान वो शर्म के मारे मुंह छुपाकर बैठी हुई थीं। उन्हें डर था कि एक एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें देखकर वे कैसा महसूस करेंगे।
फिल्म देखने के बाद उनके पति ने उनकी तारीफ की। कहा- तुम बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। माधवी ने कहा- अगर उनके बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी।