कौन है यह साउथ सुपरस्टार, जो 'धूम 4' में विलेन बन मचाएगा तहलका?
South Cinema Sep 16 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
यशराज फिल्म्स की 'धूम 4' पर धांसू अपडेट
धूम फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। यह अपडेट 'धूम 4' के विलेन को लेकर है, जो दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
'धूम 4' का विलेन बॉलीवुड से नहीं, साउथ से होगा
रिपोर्ट्स की मानें तो 'धूम 4' का जो विलेन होगा, वह बॉलीवुड से नहीं होगा, बल्कि साउथ इंडियन सिनेमा से होगा। बताया जा रहा है कि यह कोई और नहीं, बल्कि तमिल सुपरस्टार सूर्या होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
...तो सूर्या की दूसरी हिंदी फिल्म होगी 'धूम 4'
अगर 'धूम 4' को लेकर आ रही खबर सही है तो यह सूर्या की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। इससे पहले वे राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अनाम फिल्म साइन कर चुके हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षय कुमार की 'सरफिरा' में कैमियो कर चुके हैं सूर्या
सूर्या अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' में कैमियो कर चुके हैं। हालांकि, उनका फुल फ्लेज्ड बॉलीवुड डेब्यू होना अभी बाकी है, जो वे राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
धूम फ्रेंचाइजी की तीनों फ़िल्में सुपरहिट रहीं
'धूम' फ्रेंचाइजी की पिछली तीन फ़िल्में 2004, 2006 और 2013 में आईं तीनों सुपरहिट रहीं। तीनों में विलेन क्रमशः जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सूर्या की अन्य अपकमिंग फिल्म
सूर्या को आगे तमिल फिल्म 'कंगुआ' में देखा जाएगा। शिवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को पैन इंडिया नहीं, बल्कि दुनियाभर की 38 भाषाओं में रिलीज की जाएगी।