अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को रिलीज हुई है। दर्शकों के बीच इसकी दीवानगी काफी ज्यादा है। ऐसे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने पेड प्रिव्यू से 10.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं इसने सभी भाषाओं में पहले दिन 174.9 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।
इसने दूसरे दिन भारत में 90.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में इसने दो दिनों में 265 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं इसने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
500 करोड़ में बनी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2' ने रिलीज के दूसरे दिन ही 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
'पुष्पा 2: द रूल' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है।
फिल्म 'पुष्पा 2' 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। इसकी कहानी वहीं से आगे बढ़ती हैं, जहां पहले पार्ट की खत्म हुई थी। उस समय इसके पहले पार्ट ने बंपर कमाई की थी।