Hindi

अल्लू अर्जुन की 6 अपकमिंग फ़िल्में, Pushpa 2 के बाद फिर उड़ाएंगे गर्दा!

अल्लू अर्जुन की  'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है। अभी उनकी कई फ़िल्में रिलीज की कतार में हैं। आइए आपको बताते हैं की अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फ़िल्में कौन-कौन-सी हैं...

Hindi

'पुष्पा 3 : द रैम्पेज' में नज़र आएंगे अल्लू अर्जुन

सुकुमार के निर्देशन वाली 'पुष्पा' के अगले पार्ट का ऐलान 'पुष्पा 2' की रिलीज के साथ ही कर दिया गया है। यह फिल्म 'पुष्पा 3 : द रैम्पेज' नाम से रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म AA21

डायरेक्टर कोरातला शिवा अल्लू अर्जुन को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका शुरुआती टाइटल 'AA21' रखा गया है। इसमें राहुल बोस और प्रतीक बब्बर की भी अहम् भूमिका होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

AA22 से अल्लू अर्जुन उड़ाएंगे गर्दा अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन को लीड रोल में लेकर डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास 'AA22' ऐलान कर चुके हैं। फिल्म में अल्लू के साथ इंसेन अशरफ और नितीश निर्मल भी अहम् रोल में नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'AA23'

यह एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसका डायरेक्शन संदीप रेडी वांगा करने वाले हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नितीश निर्मल भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आइकॉन'

डायरेक्टर वेणु श्रीराम आइकॉनिक स्टार अल्लू अर्जुन को लीड रोल में लेकर 'आइकॉन' टाइटल वाली फिल्म का ऐलान कर चुके हैं। इस फिल्म में कौशिक महता की भी अहम् भूमिका होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन- दुल्कर सलमान की फिल्म

हाल ही में 'लकी भास्कर' में दिखे दुल्कर सलमान के साथ अल्लू अर्जुन एक 'अनाम' फिल्म के स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, जिसका डायरेक्शन अमल नीरद करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

नोट :

अल्लू अर्जुन की ये सभी फ़िल्में अनाउंस तो हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक इनकी प्रोग्रेस और रिलीज डेट पर कोई अपडेट नहीं आया है।

Image credits: Social Media

पुष्पा 2 का तूफान, बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका, बनी देश की सबसे बड़ी ओपनर

Pushpa 2 The Rule: ये 10 धांसू डायलॉग बोलकर छा गए अल्लू अर्जुन!

'पुष्पा 2' से भी धांसू होगी Pushpa 3, टाइटल और कहानी से उठ गया पर्दा!

2024 की इन 6 मूवीज से पुष्पा 2 की टक्कर, आखिरी वाली ने की 24 गुना कमाई