5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की रफ़्तार से ओपनिंग की है।
'पुष्पा 2' पहले दिन ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच गई है। अगर यह सिर्फ 17.09 करोड़ रुपए और कमा लेती तो 300 करोड़ के आंकड़े को छू लेती।
कॉलमिस्ट और फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक़, 'पुष्पा 2 : द रूल' ने दुनियाभर में पहले दिन 282.91 करोड़ रुपए कमाए हैं।
विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक़, भारत में 'पुष्पा 2' की कमाई ग्रॉस 214.76 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि विदेशों में इसकी पहले दिन की कमाई ग्रॉस 68.15 करोड़ रुपए रही है।
विजयबालन ने ट्वीट में बताया है कि आंध्रप्रदेश/तेलंगाना में 92.36 CR, तमिलनाडु में 10.71 CR, कर्नाटक में 17.89 CR, केरल में 6.56 CR और उत्तर भारत में 87.24 CR का कलेक्शन किया है।
सुकुमार निर्देशित 'पुष्पा 2' का निर्माण लगभग 400-500 करोड़ में हुआ है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, राव रमेश, जगपति बाबू की भी अहम् भूमिका है।