अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की रिकॉर्डतोड़ कमाई छठे दिन भी जारी रही। फिल्म ने 6 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म 'स्त्री 2' को पछाड़ दिया है।
ट्रेड ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'पुष्पा 2' ने भारत में छठे दिन 51.55 CR का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह 6 दिन में 'पुष्पा 2' की भारत में नेट कमाई 645 करोड़ रुपए हो गई है।
इसी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'पुष्पा 2' ने 6 दिन में वर्ल्डवाइड ग्रॉस 947.40 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, फिल्म के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज के मुताबिक़, इसने 1000 CR कमा लिए हैं।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 857.15 करोड़ रुपए कमाए थे। 'पुष्पा 2' ने 6 दिन में ही इस आंकड़े को पार कर साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।
'पुष्पा 2' का अगला टार्गेट प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' है, जिसने दुनियाभर में ग्रॉस 1042.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उम्मीद है कि पहले हफ्ते में ही 'पुष्पा 2' इसे पार कर जाएगी।
'पुष्पा 2' की रफ़्तार देख ऐसा लगता है कि यह 'पठान', 'जवान', 'KGF 2' और 'RRR' को भी आसानी पछाड़ देगी, जिनका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ से 1300 करोड़ के बीच रहा है।