Hindi

हीरोइन से कम नहीं Pushpa 2 के डायरेक्टर की बीवी, जानिए क्या करती हैं?

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का निर्देशन सुकुमार ने किया है। 54 साल के सुकुमार फिल्ममेकर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पत्नी क्या करती हैं...

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही सुकुमार की फिल्म

डायरेक्टर सुकुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है यानी जबरदस्त कमाई कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के करीब पहुंची 'पुष्पा 2'

5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2 : द रूल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने 6 दिन में दुनियाभर में करीब 950 करोड़ रुपए कूट लिए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुकुमार की तरह फिल्ममेकर हैं उनकी बीवी

सुकुमार के घर में सिर्फ वे ही फिल्ममेकर नहीं हैं, उनकी बीवी थबिथा बांद्रेड्डी भी फिल्ममेकर बन चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्ममेकिंग की दुनिया में इसी साल कदम रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

अगस्त में रिलीज हुई थी थबिथा बांद्रेड्डी की पहली फिल्म

थबिथा बांद्रेड्डी ने बतौर प्रोड्यूसर तेलुगु फिल्म 'मारुतिनगर सुब्रमण्यम' बनाई, जो 23 अगस्त 2024 को रिलीज हुई। इस फिल्म में राव रमेश की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं थबिथा बांद्रेड्डी

थबिथा बांद्रेड्डी वैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.64 लाख लोग फॉलो करते हैं। थबिथा यहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एक फिल्म स्क्रीनिंग से शुरू हुई थी थबिथा और सुकुमार की लव स्टोरी

थबिथा और सुकुमार की पहली मुलाक़ात फिल्म 'आर्य' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी। थबिथा ने फिल्म देखने के बाद सुकुमार से ऑटोग्राफ मांगा और वे उन्हें पहली नज़र में ही दिल दे बैठे।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी से पहले 4 साल तक थबिथा-सुकुमार ने किया डेट

पहली मुलाक़ात में ही सुकुमार ने थबिथा को अपना नंबर दे दिया और फिर 4 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद 2009 में उन्होंने शादी कर ली।

Image credits: Instagram
Hindi

परिवार के खिलाफ जाकर थबिथा ने सुकुमार से शादी की

थबिथा के पैरेंट्स सुकुमार से उनकी शादी कराने के पक्ष में नहीं थे।थबिथा उनके खिलाफ गईं और सुकुमार के पैरेंट्स की मौजूदगी में शादी कर ली।इस शादी में सिर्फ थबिथा की बहन शामिल हुई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

दो बच्चों के पैरेंट्स हैं थबिथा और सुकुमार

थबिथा और सुकुमार के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम सुक्रांत और बेटी का नाम सुकृति है। थबिथा बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Instagram

Pushpa 2 से मालामाल हुए ये 3 लोग! जानिए किसे मिलेगी कितनी रकम?

मंडे को आधी हुई Pushpa 2 की कमाई, फिर भी इन 5 फिल्मों को दी पटखनी

Pushpa 2 की आंधी में उड़ा बॉक्स ऑफिस, First Weekend 800 करोड़ पार

कौन है यह साउथ इंडियन एक्ट्रेस, जिसके प्राइवेट वीडियो ने मचाया हडकंप!