एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का निर्देशन सुकुमार ने किया है। 54 साल के सुकुमार फिल्ममेकर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पत्नी क्या करती हैं...
डायरेक्टर सुकुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है यानी जबरदस्त कमाई कर रही है।
5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2 : द रूल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने 6 दिन में दुनियाभर में करीब 950 करोड़ रुपए कूट लिए हैं।
सुकुमार के घर में सिर्फ वे ही फिल्ममेकर नहीं हैं, उनकी बीवी थबिथा बांद्रेड्डी भी फिल्ममेकर बन चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्ममेकिंग की दुनिया में इसी साल कदम रखा है।
थबिथा बांद्रेड्डी ने बतौर प्रोड्यूसर तेलुगु फिल्म 'मारुतिनगर सुब्रमण्यम' बनाई, जो 23 अगस्त 2024 को रिलीज हुई। इस फिल्म में राव रमेश की मुख्य भूमिका है।
थबिथा बांद्रेड्डी वैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.64 लाख लोग फॉलो करते हैं। थबिथा यहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं।
थबिथा और सुकुमार की पहली मुलाक़ात फिल्म 'आर्य' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी। थबिथा ने फिल्म देखने के बाद सुकुमार से ऑटोग्राफ मांगा और वे उन्हें पहली नज़र में ही दिल दे बैठे।
पहली मुलाक़ात में ही सुकुमार ने थबिथा को अपना नंबर दे दिया और फिर 4 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद 2009 में उन्होंने शादी कर ली।
थबिथा के पैरेंट्स सुकुमार से उनकी शादी कराने के पक्ष में नहीं थे।थबिथा उनके खिलाफ गईं और सुकुमार के पैरेंट्स की मौजूदगी में शादी कर ली।इस शादी में सिर्फ थबिथा की बहन शामिल हुई थीं।
थबिथा और सुकुमार के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम सुक्रांत और बेटी का नाम सुकृति है। थबिथा बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।