Hindi

कौन है 32 साल की एक्ट्रेस, जिसने शादी के 2 महीने बाद दिखाया बेबी बंप?

Hindi

अमाला पॉल हुईं प्रेग्नेंट

तमिल, मलयालम और तेलुग्गु सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अमाला पॉल प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

अमाला पॉल ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

32 साल की अमाला पॉल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे बेबी बंप दिखा रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अमाला पॉल ने लिखा इंट्रेस्टिंग कैप्शन

अमाला पॉल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,. "अब मैं जानती हूं कि आपके साथ 1+1 = 3 है।"

Image credits: Instagram
Hindi

अमाला पॉल के पति की इंट्रेस्टिंग तस्वीर

अमाला पॉल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनके पति जगत देसाई की तस्वीर रोचक है। उन्होंने सीना चीरने वाली मुद्रा ली हुई है, जिसमें बेबी बंप दिखाती अमाला नज़र आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अमाला पॉल की प्रेग्नेंसी टाइमिंग पर उठे सवाल

शादी के दो महीने बाद ही प्रेग्नेंसी अनाउंस करने पर लोग अमाला पॉल पर सवाल उठा रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने पूछा है, "यह कैसे हो सकता है, कुछ दिन पहले ही तो तुमने शादी की?

Image credits: Instagram
Hindi

5 नवम्बर 2023 को हुई अमाला पॉल की शादी

अमाला पॉल ने दो महीने पहले ही 5 नवम्बर 2023 को जगत देसाई से शादी की। उनकी वेडिंग सेरेमनी कोच्चि, केरल में हुई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या करते हैं अमाला पॉल के पति जगत देसाई

रिपोर्ट्स की मानें तो अमाला पॉल के पति जगत देसाई गोवा के रहने वाले हैं। वे एक लग्जरी विला में बतौर मैनेजर काम करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अजय देवगन स्टार भोला में दिखी थीं अमाला पॉल

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमाला पॉल ने पिछली बार अजय देवगन स्टारर हिंदी फिल्म 'भोला' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था। उनकी अपकमिंग फिल्म 'Aadujeevitham' (मलयालम) है।

Image credits: Instagram

दावा: इस 1000 करोड़ी सीरीज जैसा खतरनाक होगा प्रभास की SALAAR का सीक्वल

आमिर खान की बेटी का दूल्हा, शादी से पहले इस हाल में दिखे नूपुर शिखरे

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: रजनीकांत को न्योता, ये सेलेब्स भी बुलाए गए

कौन है ये एक्टर जिसने दी 400 हिट, 50 ब्लॉकबस्टर, World Record बनाया