क्या होगी 'Kalki 2898 AD 2' की कहानी, कब रिलीज होगी यह फिल्म?
South Cinema Jun 27 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का आएगा सीक्वल!
प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का सीक्वल आएगा। इस बात का ऐलान फिल्म के आखिर में किया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगी 'कल्कि 2898 AD' के दूसरे पार्ट की कहानी
पहले पार्ट के एंड की मानें तो 'कल्कि 2898 AD' SUM 80 उर्फ़ सुमति यानी दीपिका पादुकोण की तलाश के बारे में रहेगी, जिसे ढूंढने अब खुद सुप्रीम यास्किन (कमल हासन) जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
'Kalki 2898 AD' के एंड में छोड़ा गया सस्पेंन्स
'Kalki 2898 AD' के अंत में सस्पेंस छोड़ा गया है। भैरव (प्रभास) SUM 80 यानी सुमति को लेकर चला गया है। लेकिन वह उसे कहां ले गया, यह राज दूसरे पार्ट में खुलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
Kalki 2898 AD में दिखाई जाएगी अश्वत्थामा-कर्ण की मित्रता की कहानी?
'Kalki 2898 AD' के अंत ने ये संकेत भी दिए हैं कि इसके अगले पार्ट में अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) और कर्ण (प्रभास) की दोस्ती की कहानी दिखाई जा सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
कब आएगा 'Kalki 2898 AD' का सीक्वल?
'कल्कि 2898 AD' का सीक्वल कब आएगा, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन मेकर्स का कहना है कि इस सीक्वल को कंप्लीट होने में तीन साल का वक्त लग सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
27 जून को रिलीज हुआ 'Kalki 2898 AD' का पहला पार्ट
नाग अश्विन निर्देशित और प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर 'Kalki 2898 AD' का पहला पार्ट 27 जून को रिलीज हुआ, जिसे पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
600 करोड़ में बनी हैं 'Kalki 2898 AD'
'Kalki 2898 AD' का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपए में हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले ही तकरीबन 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है।