Hindi

भयानक बवंडर लाएगी 2024 की ये 6 फिल्में, BO पर 4500 Cr+ का बिजनेस पक्का

Hindi

2024 में आएंगी साउथ की धांसू फिल्में

साल का पांचवां महीना चल रहा है। वहीं, आने वाले महीनों में साउथ की 6 ऐसी फिल्में आ रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा देगी।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ सुपरस्टार्स की अपकमिंग फिल्में

प्रभास से लेकर अल्लू अर्जुन और थलापति विजय सहित अन्य सुपरस्टार्स की फिल्में आने वाले समय में रिलीज होंगी, जो BO पर गदर मचा देंगी।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ की 6 फिल्में कमाएंगी 4500+

ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो पुष्पा 2, कल्कि 2898 एडी से लेकर द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम सहित 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 4500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेंगी। जानते हैं इनके बारे में...

Image credits: instagram
Hindi

1. अल्लू अर्जुन की Pushpa 2

500 करोड़ की अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने बताया था कि फिल्म पहले पार्ट से 5 गुना ज्यादा कमाई करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

2. जूनियर एनटीआर Devara

जूनियर एनटीआर की 300 करोड़ी फिल्म देवरा को लेकर भी ट्रेड एनालिस्ट्स का प्रीडिक्शन है कि यह भी बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

3. प्रभास की Kalki 2898 AD

सुपरस्टार प्रभास की 600 करोड़ की Kalki 2898 AD की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 1500 करोड़ रुपए का बिजनेस करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. राम चरण की Game Changer

राम चरण की 450 करोड़ की गेम चेंजर भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाएंगी। वैसे तो एक्सपर्ट्स का कहना है फिल्म की कमाई को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन यह जबरदस्त कमाई करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. थलापति विजय की The Greatest of All Time

थलापति विजय की 400 करोड़ी The Greatest of All Time भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो फिल्म विजय की लियो से भी ज्यादा का बिजनेस करेंगी। लियो ने 600 करोड़ से कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

6. सूर्या की Kanguva

सुपरस्टार सूर्या की फिल्म Kanguva 38 भाषाओं में रिलीज होगी। 350 करोड़ की इस फिल्म को लेकर मेकर्स के साथ ट्रेड एनालिस्ट्स भी मान रहे हैं कि ये ताबड़तोड़ कलेक्शन करेगी।

Image credits: instagram

1600 करोड़ का दांव, इन 5 अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे प्रभास

10 साल में 60 गुना बढ़ी Sai Pallavi की फीस, बन चुकीं इतने CR की मालकिन

छोटी सी फिल्म इंडस्ट्री 4 माह में 1000 CR पार, 8 फिल्मों ने मचाया धमाल

टॉलीवुड से बॉलीवुड शिफ्ट हो रहा ये सुपरस्टार, खतरे में कईयों की कुर्सी