छोटी सी फिल्म इंडस्ट्री 4 माह में 1000 CR पार, 8 फिल्मों ने मचाया धमाल
South Cinema May 13 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
8. Abrajam Ozler (11 जनवरी 2024)
मिथुन मैनुएल थॉमस निर्देशित इस फिल्म में जयराम, जगदीश जैसे एक्टर्स ने अहम् भूमिका निभाई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 40.53 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
7. Anweshippin Kandethum (9 फ़रवरी 2024)
टोविनो थॉमस, सिद्दीकी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 40 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म से दरवीन कुरिअकोज ने डायरेक्शन में कदम रखा है।
Image credits: Social Media
Hindi
6. Bramayugam (15 फ़रवरी 2024)
ममूटी और अर्जुन अशोकन जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल सदाशिवन ने किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 58.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
Image credits: Social Media
Hindi
5. Varshangalkku Shesham (11 अप्रैल 2024)
दुनियाभर में 81.88 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का निर्देशन विनीत श्रीनिवासन हैं। फिल्म में प्रणव मोहनलाल और कल्याणी प्रियदर्शन जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका है।
Image credits: Social Media
Hindi
4. Premalu (9 फ़रवरी 2024)
गिरीश एडी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इसमें नेल्सन, ममिता बैजू जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 136 करोड़ रुपए कमाए।
Image credits: Social Media
Hindi
3. Aavesham (11 अप्रैल 2024)
फहाद फाजिल और साजिन गोपू जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 151.95 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म का निर्देशन जीतू माधवन ने किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
2. The Goat Life (28 मार्च 2024)
दुनियाभर में लगभग 155 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, कुमार गोकुल , अमाला पॉल और शोभा मोहन जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। ब्लेसी इसके डायरेक्टर हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
1. Manjummel Boys (22 फ़रवरी 2024)
चिदंबरम इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी और गणपति जैसे कलाकारों ने इसमें अहम् रोल निभाए हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।