17 फिल्मों में दिख चुकीं 'रामायण' की सीता साई पल्लवी, बस इतनी रहीं HIT
South Cinema May 11 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits: Social Media
Hindi
पहली दो फिल्मों में नहीं मिला था साई पल्लवी को क्रेडिट
साई पल्लवी को पहली दो फिल्मों में क्रेडिट नहीं मिला था। उनकी ये फ़िल्में तमिल में बनी 'कस्तूरी मान' (2005) और धाम धूम (2008) हैं। दोनों क्रमशः एवरेज और हिट रही थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
2015 में साई पल्लवी ने करियर का पहला लीड रोल किया
साई पल्लवी ने करियर का पहला लीड रोल मलयालम फिल्म 'प्रेमम' (2015) में किया था, जिसमें निविन पॉली और अनुपमा परमेश्वरन भी अहम् भूमिका में थे। यह फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर थी।
Image credits: Social Media
Hindi
साई पल्लवी की अगली तीन फ़िल्में सुपरहिट/ब्लॉकबस्टर रहीं
2016-2017 में साई ने 3 फ़िल्में 'काली' (मलयालम), 'फ़िदा' (तेलुगु) और 'मिडिल क्लास अभय (तेलुगु) की। इनमें 'फ़िदा' ब्लॉकबस्टर और बाकी दोनों सुपरहिट रही थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
साई पल्लवी की 2018 में 4 फ़िल्में आईं, एक भी हिट नहीं हुई
2018 में साई 4 फिल्मों तमिल की एवरेज 'दीया' और 'मारी 2' में और तेलुगु की 'कनम' (एवरेज से नीचे) और 'Padi Padi Leche Manasu' (डिजास्टर) में दिखाई दीं।
Image credits: Social Media
Hindi
2019 और 20 साई पल्लवी के लिए खास नहीं रहे
2019 में साई 2 फिल्मों Athiran (मलयालम) और NGK (तमिल) में दिखीं और दोनों फ्लॉप रहीं। 2020 में साई की इकलौती तमिल फिल्म Paava Kadhaigal नेटफ्लिक्स पर आई, जिसे पॉजिटिव रिव्यू मिले।
Image credits: Social Media
Hindi
2022 में साई पल्लवी ने एक हिट और एक फ्लॉप दी
साई पल्लवी ने 2022 में दो फिल्मों तेलुगु की 'वीरता पर्वम' और तमिल की 'गार्गी' में काम किया। दोनों फ़िल्में क्रमशः फ्लॉप और एवरेज रहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
साई पल्लवी की अपकमिंग फ़िल्में
साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें तेलुगु की 'Thandel' और हिंदी की 'रामायण' और एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल हैं।