21 दिन में आएंगी इस सुपरस्टार की 2 बड़ी मूवी, हर फिल्म कमाएगी 1000 CR!
South Cinema May 11 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
कमल हासन की दो फ़िल्में 2024 में रिलीज हो रहीं
सुपरस्टार कमल हासन की दो फ़िल्में 'कल्कि 2898 AD' और 'इंडियन 2' इस साल रिलीज हो रही हैं। दोनों ही फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
21 दिन के अंतर से रिलीज होंगी कमल हासन की दोनों फ़िल्में
कमल हासन की दोनों फ़िल्में 'कल्कि 2898 AD' और 'इंडियन 2' 21 दिन के अंतर से रिलीज होंगी। पहले 27 जून को 'कल्कि' रिलीज होगी और फिर 18 जुलाई को 'इंडियन 2' रिलीज की जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
कमल हासन की दोनों फ़िल्में कर सकती हैं 1000 करोड़ की कमाई
कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'कल्कि 2898 AD' और 'इंडियन 2' दोनों ही फिल्मों में 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने का पोटेंशियल है। दोनों फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
...तो कमल एक साल में दो 1000 करोड़ी फ़िल्म देने वाले दूसरे स्टार होंगे
अगर कयासों के अनुसार, कमल हासन की दोनों फ़िल्में 1000 करोड़ रुपए प्लस कमाती हैं तो वे शाहरुख़ खान के बाद एक ही साल में दो 1000 करोड़ी फ़िल्में देने वाले दूसरे स्टार होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहरुख़ खान ने 2023 में दो 1000 करोड़ी फ़िल्में दीं
शाहरुख़ खान ने 2023 में दो 1000 करोड़ी फिल्में दीं। सबसे पहले उनकी 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1050.3 करोड़ रुपए कमाए, फिर 'जवान' ने दुनियाभर में 1148.32 करोड़ रुपए कूटे।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन है 'कल्कि 2898 AD' और 'इंडियन 2' का डायरेक्टर
'कल्कि 2898 AD' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। इस तेलुगु-हिंदी फिल्म में प्रभास की मुख्य भूमिका है। वहीं, बात 'इंडियन 2' की करें तो इसका निर्देशन शंकर ने किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितना है कमल हासन की दोनों फिल्मों का बजट
रिपोर्ट्स की मानें तो 'कल्कि 2898 AD' का निर्माण करीब 600 करोड़ रुपए में हुआ है। वहीं, 'इंडियन 2' को बनाने में लगभग 250 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।