Hindi

'Pushpa 2' ने इन्हें बनाया सबसे महंगा विलेन? एक्टर ने कह डाली यह बात

Hindi

चर्चा में आया 'पुष्पा 2 : द रूल' का विलेन

अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का विलेन यानी फहाद फाजिल चर्चा में हैं। उनकी मलयालम फिल्म 'आवेशम' हिट हुई और अब वे 'पुष्पा 2' के प्रमोशन में लग गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या 'पुष्पा 2' ने फहाद फाजिल को देश का सबसे महंगा विलेन बनाया?

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'पुष्पा 2' की बदौलत फहाद फाजिल देश के सबसे महंगे विलेन बन गए हैं। हालांकि, अब खुद फहाद ने इन ख़बरों पर सफाई दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

फहाद बोले- इतना पैसा नहीं मिला कि वे सबसे महंगे विलेन बन जाएं

फहाद ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में खुलासा किया कि डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए उन्हें इतना पैसा नहीं मिला कि वे देश के सबसे महंगे विलेन बन जाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

अपना घर छोड़ने के लिए पैसा ही एक फैक्टर नहीं: फहाद फाजिल

फहाद कहते हैं, "जाहिरतौर पर पैसा मायने रखता है। लेकिन यह इकलौता फैक्टर नहीं है। लेकिन कुछ ऐसा है, जिसने मुझे अपना घर (मॉलीवुड) छोड़ने के लिए एक्साइटेड कर दिया और यह पैसा नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर की वजह से 'पुष्पा 2' से जुड़े फहाद फाजिल

बकौल फहाद, "मुझे सुगु (डायरेक्टर सुकुमार) सर से बात करना पसंद है। उनके साथ काम में ख़ुशी मिलती है। मैं लुत्फ़ उठाता हूं। मुझे नहीं पता कि मैं देश का सबसे महंगा विलेन हूं या नहीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

फहाद फाजिल बोले- पैसा कमाने 'पुष्पा 2' जैसी फिल्मों की जरूरत नहीं

फहाद ने कहा कि उन्हें पैसा कमाने के लिए 'पुष्पा 2' जैसी फिल्मों में एक्टिंग करने की जरूरत नहीं। उन्होंने कुंबलंगी नाइट्स और ट्रान्स से पैसा कमाया है। वे एक्टिंग पर निर्भर नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म के हिट, फ्लॉप होने से फर्क नहीं पड़ता

फहाद ने यह भी कहा कि उन्हें फिल्मों के हिट-फ्लॉप होने से फर्क नहीं पड़ता। वे कहते हैं, "मैं स्थिर हूं। दो फ़िल्में करने आया था, लौट जाऊंगा। बाकी सब बोनस है।"

Image credits: Social Media
Hindi

'पुष्पा 2' में क्या है फहाद फाजिल का किरदार

फहाद फाजिल 'पुष्पा 2' में विलेन एसपी भंवर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

सिकुड़ा दिमाग, नींद नहीं आने की थी बीमारी, इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन

27 साल तक बॉलीवुड से दूर क्यों रही यह एक्ट्रेस? खुद बताई शॉकिंग वजह

जानिए किन 8 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने SOUTH की फिल्मों में मचाया तहलका

क्यों नहीं हो रही 44 साल के प्रभास की शादी, ऐसे खुला चौंकाने वाला राज