TV पर 'हनुमान' ने चटाई प्रभास की 'सलार' को धूल, जानिए कितनी TRP मिली?
South Cinema May 12 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
टीवी पर भी छाई तेजा सज्जा की 'हनुमान'
तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमान' ने टीवी पर भी इतिहास रचा है। यह फिल्म TRP के मामले में प्रभास स्टारर 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' पर भारी पड़ी है।
Image credits: Social Media
Hindi
टीवी पर हनुमान का प्रीमियर कब हुआ और कितनी TRP मिली
प्रशांत वर्मा के निर्देशन वाली 'हनुमान' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 28 अप्रैल 2024 को जी तेलुगु पर हुआ और रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 10.25 की TRP मिली है।
Image credits: Social Media
Hindi
'सलार' का प्रीमियर कब हुआ और कितनी TRP मिली
'सलार पार्ट वन : सीजफायर' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 'हनुमान' से एक हफ्ते पहले 21 अप्रैल को स्टार मां पर हुआ था और इसे 6.52 की TRP मिली थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'सलार' के मुकाबले 'हनुमान' की रेटिंग कितनी ज्यादा
प्रभास की 'सलार' के मुकाबले तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमान' को 57% ज्यादा रेटिंग मिली है। जबकि 'हनुमान' का निर्माण करीब 40 करोड़ रुपए और 'सलार' का निर्माण करीब 270 करोड़ रुपए में हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर कितनी थी 'हनुमान' की कमाई
हनुमान 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 201 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड 295 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'सलार' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी?
बात 'सलार' की करें तो यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में नेट 406.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 617.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी।