10 साल में 60 गुना बढ़ी Sai Pallavi की फीस, बन चुकीं इतने CR की मालकिन
South Cinema May 14 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'रामायण' में सीता बनी साई पल्लवी
साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस साई पल्लवी डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में सीता बन रही हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है।
Image credits: Social Media
Hindi
'रामायण' के लिए कितनी फीस ले रहीं साई पल्लवी
ख़बरों की मानें तो 'रामायण' ने साई पल्लवी को साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि वे इस फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए ले रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'रामायण' के लिए साई पल्लवी ने 100 फीसदी फीस बढ़ाई
बताया जाता है कि साई आमतौर पर 3-4 करोड़ रुपए/फिल्म चार्ज करती हैं। लेकिन 'रामायण' के लिए उनकी फीस का 6 करोड़ होना दर्शाता है कि उन्होंने इसमें लगभग 100% का इजाफा किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
10 साल में 60 गुना हुई साई पल्लवी की फीस
साई बतौर लीड एक्ट्रेस पहली बार मलयालम फिल्म 'प्रेमम' (2015) में दिखी थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले थे। यानी बीते 10 साल में उनकी फीस 60 गुना हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
कभी 1 किलो सोना जीतने से चूक गई थीं साई पल्लवी
2010 में साई ने डांसिंग रियलिटी शो 'Dhee' हिस्सा लिया था, जिसका विनिंग प्राइज 1 किलो सोना था। उस वक्त इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए थी। साई पल्लवी यह शो जीतने से चूक गई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी है साई पल्लवी की कुल संपत्ति
रिपोर्ट्स की मानें तो आज की तारीख में साई पल्लवी आज लगभग 29-30 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।