26 साल पहले बनी थी भारत की सबसे महंगी फिल्म, इस वजह से ना हो सकी रिलीज
Hindi

26 साल पहले बनी थी भारत की सबसे महंगी फिल्म, इस वजह से ना हो सकी रिलीज

1997 में बन रही थी भारत की सबसे महंगी फिल्म
Hindi

1997 में बन रही थी भारत की सबसे महंगी फिल्म

भारत की सबसे महंगी फिल्म 1997 में बन रही थी, लेकिन यह फिल्म कभी कंप्लीट नहीं हो पाई। इस फिल्म का टाइटल 'Marudhanayagam' था।

Image credits: Instagram
फिल्म में कमल हासन समेत इन स्टार्स का था अहम् रोल
Hindi

फिल्म में कमल हासन समेत इन स्टार्स का था अहम् रोल

कभी कंप्लीट ना हो पाई Marudhanayagam में कमल हासन की मुख्य भूमिका थी। जबकि नसर, विष्णुवर्धन और सत्यराज की भी इसमें अहम् भूमिका थी।

Image credits: Instagram
फ्रीडम फाइटर की असली कहानी थी Marudhanayagam
Hindi

फ्रीडम फाइटर की असली कहानी थी Marudhanayagam

Marudhanayagam बायोग्राफिकल फिल्म थी। यह फिल्म 18वीं शताब्दी के फ्रीडम फाइटर मारुधनायगम पिल्लई की जिंदगी पर बेस्ड थी।

Image credits: Instagram
Hindi

कितना था मारुधनायगम का बजट

1997 में 'मारुधनायगम' लगभग 85 करोड़ के बजट में बनने वाली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस राशि को अगर आज के हिसाब से देखें तो यह 600 करोड़ से ज्यादा पहुंच जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉलीवुड एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था लीड रोल

बताया जाता है कि हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कैट विंसलेट को फिल्म में मार्शा का लीड रोल ऑफर हुआ था, जिसे करने से उन्होंने मना कर दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत को ऑफर हुई थी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, महानायक अमिताभ बच्चन और थलाइवर रजनीकांत को फिल्म में कैमियो रोल ऑफर किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

तीन देश मिलकर बना रहे थे 'Marudhanayagam'

'Marudhanayagam' का निर्माण भारतीय, फ्रेंच और इंग्लिश प्रोडक्शन हाउस मिलकर कर रहे थे। माना जाता है कि यह फिल्म रिलीज हो जाती तो बॉक्स ऑफिस 'बाहुबली 2' से बड़ी हिट साबित होती।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर क्यों पूरी नहीं हो पाई 'Marudhanayagam'

1998 में पोखरण रेंज में भारत का न्यूक्लियर टेस्ट फेल रहा। इससे ब्रिटिश सरकार नाराज़ हो गई और ब्रिटिश प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म से अपने हाथ खींच लिए। इसके बाद फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई।

Image credits: Instagram

कौन है 32 साल की एक्ट्रेस, जिसने शादी के 2 महीने बाद दिखाया बेबी बंप?

दावा: इस 1000 करोड़ी सीरीज जैसा खतरनाक होगा प्रभास की SALAAR का सीक्वल

आमिर खान की बेटी का दूल्हा, शादी से पहले इस हाल में दिखे नूपुर शिखरे

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: रजनीकांत को न्योता, ये सेलेब्स भी बुलाए गए