Hindi

कब होगी 44 साल के प्रभास की शादी? चाची श्यामला देवी ने दिया क्या कहा

Hindi

'कल्कि 2898 AD' की सफलता का जश्न मना रहे प्रभास

प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'Kalki 2898 AD' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। यह फिल्म वर्ल्डवाइड 831 करोड़ रुपए कमा चुकी है। जबकि फिल्म का निर्माण 600 करोड़ रुपए में हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

इधर प्रभास की शादी को लेकर लगने लगे कयास!

इस बीच प्रभास की शादी का मुद्दा एक बार फिर मीडिया में उठने लगा है। दरअसल, प्रभास की चाची श्यामला देवी ने हाल ही में उनकी शादी को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास की आंटी श्यामला देवी ने उन्हें लेकर क्या कहा?

श्यामला ने कहा, "साबित हुआ कि अच्छाई इंसान को कहां ले जा सकती है। लोग कहते थे कि बाहुबली बाद प्रभास सफल नहीं होंगे। लेकिन वे गलत साबित हुए। प्रभास की शादी के लिए भी यही सच है।"

Image credits: Social Media
Hindi

परिवार वाले चाहते हैं प्रभास शादी कर लें

बकौल श्यामला,"हम उनकी शादी चाहते हैं। लेकिन इसका वक्त होगा। हम यही मानते हैं। कृष्णम राजू गरू (दिवंगत पति) ऊपर से सब ध्यान रखते हैं। अब तक जो उम्मीद थी, सब हुआ। शादी भी हो जाएगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या इसी साल शादी कर लेंगे प्रभास?

इस सवाल के जवाब पर श्यामला देवी हंस दीं और बोलीं, "एक-एक चीज़ का जश्न मनाएं। फिलहाल वे करियर में व्यस्त हैं और शादी ऐसा फेज है, जो सही वक्त आने पर आएगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

अनुष्का शेट्टी, कृति सेनन संग जुड़ चुका प्रभास का नाम

44 साल के प्रभास का नाम 'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी और फिर ‘आदिपुरुष’ फेम कृति सेनन संग जुड़ चुका है। लेकिन प्रभास की टीम साफ़ कर चुकी है कि वे किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं।

Image credits: Social Media

Kalki 2898 AD ने भारत में छुआ नया माइलस्टोन, 11वें दिन कर ली इतनी कमाई

इन 6 फिल्मों से यश करेंगे धमाका, एक का बजट 835Cr, 1 का आएगा 3rd पार्ट

डिप्टी CM बनते ही पवन कल्याण ने क्यों बनाई फिल्मों से दूरी? जानिए वजह

Kalki 2898 AD बनी प्रभास की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, TOP 6 में ये शामिल